लखनऊ: बीजेपी ने सैयद जफर इस्लाम को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. अमर सिंह के निधन के बाद खाली हुई सीट पर 11 सितंबर को उपचुनाव होना है. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के तौर पर उनका कार्यकाल जुलाई 2022 तक था. अब खाली सीट से बीजेपी ने जफर इस्लाम को उम्मीदवार बनाया है. राज्य विधानसभा में बीजेपी भारी बहुमत में है, ऐसे में उनकी जीत तय है.

बीजेपी से ही अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी

जफर इस्लाम बीजेपी के प्रवक्ता हैं. टीवी चैनलों पर डिबेट में अकसर बीजेपी का बचाव करते दिखते हैं. राजनीति में आने से पहले जफर इस्लाम एक विदेशी बैंक के लिए काम करते थे. मोदी की राजनीति से प्रभावित होकर जफर इस्लाम ने बीजेपी से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की.

सिंधिया को बीजेपी में शामिल कराने पर निभाई थी अहम भूमिका

माना जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जफर इस्लाम के अच्छे ताल्लुकात हैं. बताया जाता है कि जफर इस्लाम ने ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में शामिल होने के दौरान अहम भूमिका निभाई थी.

यह भी पढ़ें-

Exclusive: एबीपी न्यूज पर सुशांत केस का संदिग्ध संदीप सिंह, सवालों पर नहीं बोला एक भी शब्द

Exclusive: ड्रैगन के बताए 'रास्ते' पर चलेगी पाकिस्तानी सेना, चीन के बनाए नेविगेशन सिस्टम का करेगी इस्तेमाल