नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगस्त महीने में पहली बार है जब एक दिन में 1,693 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. आज कोरोना वायरस से संक्रमित 17 मरीजों की मौत हुई है, इसी के साथ मृतकों की कुल संख्या 4347 हो गई.


आज 1154 मरीज ठीक हुए हैं. 1693 नए मामले सामने आए के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,65,764 हो गई. इनमें से 1,48,897 मरीज ठीक हुए हैं. इस समय राष्ट्रीय राजधानी में 12520 मरीजों का इलाज चल रहा है.


कोरोना के एक बार फिर बढ़ते मामलों को देखते हुए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई. बैठक में निर्णय लिया गया कि दिल्ली में टेस्ट की संख्या दोगुनी की जाएगी. फिलहाल दिल्ली में रोज़ाना करीब 20 हज़ार टेस्ट किये जा रहे हैं, जिन्हें अब बढ़ाकर 40 हज़ार किया जायेगा.


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी नज़र आ रही है. 17 अगस्त के बाद से नए मामले 1200 से 1400 की संख्या के आसपास रहे हैं. 25 अगस्त की रिपोर्ट में 1544 नए मामले सामने आए हैं.


पंजाब में अब तक 23 विधायक हुए हैं कोरोना संक्रमित, सीएम अमरिंदर सिंह ने दी जानकारी