नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद और पूर्व दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर किलकारी गूंजी है. मनोज तिवारी ने ट्वीट कर अपने पिता बनने की जानकारी दी है. उनके घर बिटिया ने जन्म लिया है. तिवारी के ट्वीट करते ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया.


मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, ''मेरे घर आयी एक नन्ही परी... I am blessed with a baby girl... जय जगदंबे.. '' इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है. इस फोटो में मनोज तिवारी बिटिया को गोदी में लिए नजर आ रहे हैं.



मनोज तिवारी को बधाई देते हुए दिल्ली बीजेपी के सचिव इम्प्रीत सिंह बख्शी ने लिखा, ''लक्ष्मीजी के आगमन पर आपको एवं आपके परिवार को लख लख बधाइयां.'' बता दें कि मनोज तिवारी का साल 2011 में तलाक हो चुका है. उनकी एक और बेटी भी है.


राजनीति की बात करें तो मनोज तिवारी ने इस वक्त कृषि कानूनों के समर्थन में मुहिम छेड़ी हुई है. उन्होंने हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किसान पर भ्रम मिटाने के लिए अपने घर आमंत्रित किया था.


यह भी पढ़े.
ब्रिटेन: नए स्ट्रेन की वजह से कोरोना के मामलों की भरमार, सरकार ने कहा- फिर संकट की स्थिति में देश
ब्रिटेन से मेरठ लौटे शख्स में मिला कोरोना वायरस का यूके स्ट्रेन, डीएम ने कहा-हालात काबू में