KS Eshwarappa Expelled From BJP: लोकसभा चुनाव 2024 में कर्नाटक से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बागी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा पर बीजेपी ने एक्शन लिया है. उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. कर्नाटक बीजेपी की ओर से सोमवार (22 अप्रैल) को जारी बयान में यह जानकारी दी गई है. ईश्वरप्पा अपने बेटे को हावेरी से लोकसभा टिकट नहीं दिए जाने से नाराज हो गए थे.


उन्होंने खुद शिवमोगा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए नामांकन कर दिया है. चुनाव आयोग से ईश्वरप्पा को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में गन्ना किसान चुनाव चिन्ह मिला है. उन्होंने बीजेपी नेता और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की.


बीएस येदियुरप्पा के बेटे के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव


वह येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी ईश्वरप्पा से नामांकन वापसी के लिए मनाने की कोशिश कर चुके थे, लेकिन वह नहीं माने. ईश्वरप्पा का कहना था कि बीएस येदियुरप्पा ने हीं उनके बेटे को टिकट नहीं मिलने दिया इसलिए वह खुद येदियुरप्पा के बेटे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं. अब पार्टी ने उन्हें परेशानी खड़ी करने के लिए 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है.


बीजेपी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि ईश्वरप्पा ने पार्टी के प्रोटोकॉल के खिलाफ जाने और इस लोकसभा चुनाव को निर्दलीय के रूप में लड़ने का फैसला किया है. इससे पार्टी की फजीहत हुई है. इसके बाद पार्टी ने यह कदम उठाया है और उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है.


इस वजह से बीजेपी से नाराज हैं ईश्वरप्पा


कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा का कहना है कि उनकी लड़ाई पूर्व मुख्यमंत्री और लिंगायत नेता बीएस येदियुरप्पा के परिवार के खिलाफ है. ईश्वरप्पा ने हावेरी सीट से बेटे केई कांतेश को टिकट देने की मांग की थी लेकिन टिकट नहीं मिला. इसके लिए उन्होंने येदियुरप्पा को दोषी ठहराया था.


उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा अपने बेटे को तो चुनावी मैदान में उतार रहे हैं, लेकिन मेरे बेटे को टिकट नहीं दिया. ईश्वरप्पा अपने चुनाव प्रचार के दौरान वह पीएम की तस्वीर का भी इस्तेमाल कर रहे थे, इसको लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत भी दी थी. बाद में चुनाव आयोग ने उन्हें पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करने को कहा था.


ये भी पढ़ें:Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने जारी की एक और कैंडिडेट लिस्ट, बिहार और पंजाब में इन्हें दिया टिकट