BJP Press Conference on Delhi Excise Policy Case: दिल्ली (Delhi) में आबकारी नीति (Excise Policy) मामले को लेकर सीबीआई (CBI) की छापेमारी को लेकर एक तरफ जहां दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बीजेपी पर ऑफर देने का आरोप लगा रही है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा दिल्ली सरकार पर लगातार हमलावर हो रही है. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेसवार्ता कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. 


उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार और कट्टर बेईमानी बीजेपी उजागर हो रहा है और यह स्पष्ट हो गया है कि मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के पास जवाब नहीं है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हम बहुत बड़ा खुलासा करेंगे. मनीष सिसोदिया कह रहे हैं की एक संदेश आया है भाजपा का. मैं कहना चाहता हूं कि जिनकी सोच इतनी छोटी है. उसे भला कोई क्या तोड़ेगा.


कट्टर ईमानदार है तो दीजिए जवाब


उन्होंने AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप कट्टर ईमानदार है तो जो सवाल पूछे गए हैं उसका जवाब तो दे दीजिए. जब आपका जवाब नहीं आया तो जनता के सवाल पर हमे दोबारा आना पड़ा. जनता को जानने का हक है कि जो आपने आबकारी नीति लेकर आए उसमे क्या है. पहले मैं आपको बताऊंगा की जो कमेटी बनाई गई उसमे वरिष्ठ लोगों को रखा गया. 


कमेटी की जो सिफारिश थी ठीक उसके उलट किया गया. आबकारी नीति की कमेटी की सिफारिश थी कि जो होलसेल का ठेका हो गया L 1 उसे सरकार अपने पास रखे. ताकि इसमें पारदर्शिता रहेगी और मुनाफा राजकीय कोष में आएगा. कमिशन 2 फीसदी को 12 फीसदी कर दिया गया. इसके नुकसान की भरपाई कौन करेगा. सिफारिश के अनुसार जिन लोगो की रिटेल वेंडिंग मिलना था वो लॉटरी के जरिए जाना चाहिए.  लेकिन पूरे दिल्ली क्षेत्र को 32 जोन में बंटा दिया गया और 16 व्यापारियों को 2-2 जोन दे दिए गए.


ये भी पढ़ें:


उइगर मुस्लिमों के सवाल पर Imran Khan की China को क्लीन चिट, कहा- स्थिति वैसी नहीं जैसा...


Ukraine Russia Conflict: रूसी हमले से बचने के लिए यूक्रेन उठा सकता है यह कदम, यूक्रेनी राजदूत ने कही ये बात