राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के मुखपत्र कहे जाने वाले ऑर्गनाइजर में 10 जून को नीतीश कुमार के सुशासन की धज्जियां उड़ाने वाला लेख छपा था. इस लेख में नीतीश कुमार सरकार की जमकर तीखे शब्‍दों में आलोचना की गई. वहीं, अब जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने अग्निपथ योजना पर देशभर में हो रहे हंगामें को लेकर बीजेपी को घेरा है.


RSS के मुखपत्र में लिखा गया था कि, स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, कानून, रोजगार सृजन सहित तमाम मोर्चों पर नीतीश कुमार की सरकार नाकाम रही है. लेख में पिछले 17 साल के शासन का जिक्र करते हुए लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने में नीतीश सरकार को पूरी तरह विफल बताया गया है. इसके समर्थन में आंकड़ों का अंबार रख दिया गया है. फिर चाहे वो शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, आर्थिक विकास का क्षेत्र हो या कानून-व्‍यवस्‍था, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपमेंट और पलायन का. विकास के तकरीबन सभी मोर्चों पर उसे कटघरे में खड़ा कर दिया गया है.


अग्निपथ योजना के लॉन्च होते ही शुरू हुआ बवाल


इस लेख को छपे कुछ समय ही बीता होगा कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ स्‍कीम लॉन्‍च करने का ऐलान कर दिया. स्‍कीम की घोषणा होते ही देशभर में इसके विरोध में युवाओं का प्रदर्शन तेज हो गया. लगातार चार दिनों से ये प्रदर्शन बदस्‍तूर जारी हैं. इसकी सबसे ज्‍यादा तपिश बिहार में ही महसूस की गई है. राजधानी प‍टना से लेकर राज्‍य के तमाम शहरों में स्‍कीम के विरोध में जोरदार बवाल कटा है. अग्निवीर बनाने की मंशा रखकर जिन युवाओं के लिए केंद्र सरकार अग्निपथ स्‍कीम लाई थी, उन्‍होंने विरोध में ट्रेनें फूंक डालीं. बसों को जला दिया. 


ललन सिंह ने किया बीजेपी पर कड़ा वार


वहीं, अब  जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने अग्निपथ योजना को लेकर बीजेपी पर कड़ा वार किया है. ललन सिंह ने कहा, बीजेपी शासित राज्यों में वहां की सरकार क्यों नहीं हंगामा कर रहे लोगों पर गोली चलवाती है? बीजेपी मरवा दे हजारों लोगों को. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गुड गवर्नेंस के लिए जाने जाते हैं. उन्हें पता है कि सरकार कैसे चलाई जाती है. ललन सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना के बाद बिहार और देश के अन्य प्रदेशों में छात्रों और नौजवानों में आक्रोश पनपा है.


उन्होंने आगे कहा, हम लोगों ने कहा कि छात्रों और नौजवानों के मन में जो आशंका है उसे दूर करिए. चार साल नौकरी करने के बाद यदि उसे हटा दिया जाए तब वह कहां जाएगा? इसलिए छात्रों के मन में अपने भविष्य को लेकर आशंका है. उन्होंने कहा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल  संजय यह बताएं कि भारतीय सेना के थल सेना, वायु सेना और नेवी में सामान्य बहाली तीन साल से बंद है और उसके पहले जिन लोगों का सिलेक्शन हो चुका था उनका मेडिकल भी नहीं हो रहा है. ऐसा क्यों हो रहा है?


बीजेपी-जेडीयू के संबंधों पर दिया ललन सिंह ने ये जवाब


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि संजय जायसवाल लोगों को समझाएं जेडीयू को नहीं. जेडीयू से पूछ कर केंद्र ने अग्निपथ योजना का निर्णय नहीं लिया है, इसलिए अनर्गल बयानबाजी नहीं करना चाहिए. अनर्गल बयानबाजी से स्थिति और बिगड़ेगी. अग्निपथ और अग्निवीरों को लेकर हो रहे विरोध का बीजेपी और जेडीयू के संबंधों पर असर पड़ने के सवाल पर ललन सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि संबंध बीजेपी को तय करना है. वह तय करें.


यह भी पढ़ें.


Agnipath Row: अग्निपथ योजना के खिलाफ आज जंतर-मंतर पर कांग्रेस का सत्याग्रह, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता हो सकते हैं शामिल


Agnipath Scheme Protest: 'सरकार तत्काल वापिस लें अग्निपथ योजना', नेशनल कॉफ्रेंस समेत इन पार्टियों की केंद्र सरकार से मांग