Bihar Cabinet Expansion: मंगलवार को बिहार की नीतीश सरकार का विस्तार हो सकता है. बिहार की नई नवेली महागठबंधन सरकार के नए मंत्री शपथ लेंगे. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग होने वाली है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये मीटिंग बुलाई है, जिसमें बिहार बीजेपी के कोर कमेटी के बड़े नेता शामिल होंगे.
बिहार में हाथ से सत्ता जाने और नीतीश कुमार की नई सरकार बनने के बाद बीजेपी कोर कमेटी की यह पहली मीटिंग है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ होने वाली आज की बैठक में बिहार में बीजेपी की विपक्ष की भूमिका और विपक्ष के तौर पर राज्य में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
सत्र शुरू होने से पहले हो सकते हैं ये बड़े फैसले सूत्रों ने ये भी बताया कि दिल्ली में होने वाली इस मीटिंग में बिहार बीजेपी से जुड़े कई पदों को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं. इनमें बिहार बीजेपी के अध्यक्ष, विधानसभा, विधान परिषद में विपक्ष के नेता और विधायक दल के नेता का पद भी शामिल हैं. वहीं 24 अगस्त से बिहार विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है और इस मीटिंग में इन सभी मुद्दों पर समाधान की खोजने की संभावना है. जबकि आज होने वाले शपथ ग्रहण में आरजेडी कोटे से 16 मंत्री शपथ लेंगे.वहीं जेडीयू के 11 और कांग्रेस के दो मंत्री शपथ लेंगे. हम के एक विधायक और एक निर्दलीय विधायक को भी मंत्री बनाया जाएगा. इस तरह कुल 31 मंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे.