Bharat Biotech Coronavirus Nasal Vacine: कोरोना वायरस से लड़ाई अभी चल रही है और इसमें सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन है. यही वजह है कि फॉर्मा कंपनियां इसको लेकर लगातार प्रयोग जारी रखे हुए हैं. अब जल्द ही देश को पहली इंट्रानेजल वैक्सीन (नाक से दी जाने वाली) मिलने जा रही है. भारत बॉयोटेक अपनी नेजल कोविड-19 वैक्सीन iNCOVACC को 26 जनवरी को लॉन्च करेगी. कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा एल्ला ने शनिवार को एक कार्यक्रम मे इस बारे में जानकारी दी.


भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में बोलते हुए एला ने कहा, "हमारी नेजल वैक्सीन आधिकारिक तौर पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर लॉन्च की जाएगी." इसके साथ ही एला ने यह भी बताया कि देश में जानवरों में जानवरों में फैली लंपी नाम की त्वचा की बीमारी के लिए एक स्वदेशी वैक्सीन लंपी प्रोवैकइंड भी अगले महीने तक लॉन्च हो सकती है.


पिछले साल मिली थी मंजूरी


भारत बॉयोटेक इसके पहले कोवैक्सीन नाम से इंट्रामस्क्युलर कोरोना वायरस टीका विकसित कर चुकी है. वहीं, भारत सरकार ने 23 दिसम्बर 2022 को कंपनी की नेजल वैक्सीन को मंजूरी दी थी. तब कंपनी ने कहा था कि 2023 की जनवरी के आखिरी सप्ताह में टीके को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने नेजल वैक्सीन की कीमतों के बारे में भी जानकारी दी है. केंद्र और राज्य सरकारों की बड़ी खरीद के लिए नेजल वैक्सीन की कीमत 325 रुपये प्रति खुराक रखी गई है, जबकि निजी टीकाकरण केंद्रों में यह वैक्सीन 800 रुपये में उपलब्ध होगी.


किसे लग सकेगा टीका?


देश की अधिकांश आबादी का प्राथमिक टीकाकरण हो चुका है ऐसे में यह वैक्सीन 18 साल से ऊपर के वे लोग भी ले सकेंगे जो पहले डोज ले चुके हैं. वैक्सीन को बूस्टर डोज के रूप में पेश किया जाएगा. इसे 28 दिनों के अंतर पर दो बार दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Covid 19: कोरोना के बाद ठीक हो गए हैं तब भी 18 महीने तक मौत का खतरा, रिसर्च में डराने वाला दावा