Asaduddin Owaisi on Yogi Adityanath: बीजेपी (BJP) से निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में जुमे की नमाज के बाद यूपी में कई जगह बवाल देखने को मिला. जिसके बाद यूपी के योगी सरकार आरोपियों पर लगातार कड़ी कार्रवाई करती नजर आ रही है. प्रयागराज (Prayagraj) में हुए बवाल के मास्टरमाइंड के मोहम्मद जावेद उर्फ़ जावेद पम्प (Javed Pump) के अवैध तीन मंजिला मकान पर बुलडोजर चलाया गया. इस पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने कहा, 'अदालत को ताला लगा दो. जजों को कह दो कि अदालत न आए. क्या जरुरत है अदालत की क्योंकि सीएम तय करेगा कि मुलजिम कौन है?'


CM योगी पर साधा निशाना


गुजरात के कच्छ में पहली बार रैली कर रहे असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'यूपी का सीएम, यूपी का चीफ जस्टिस बन चुका है कि वो फैसला करेगा कि किसका घर तोड़ना है. आपने बुलडोजर चलाकर, भारत के रूल ऑफ लॉ पर बुलडोजर चला दिया. बताओ देश के पीएम, यह नफरत नहीं तो क्या है?'


असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, 'अजय टेनी को कुछ नहीं किया? अजय का घर नहीं तोड़ा जाएगी लेकिन फातिमा का घर है तो तोड़ा जाएगा? पीएम से अपील कर रहे हैं कि यह बुलडोजर जो आप एक समुदाय के घरों पर चलाकर, देश के संविधान को कमजोर कर रहे हैं.'


गुजरात (Gujrat) के कच्छ (Kutch) में अपनी रैली के दौरान उन्होंने देश के मुसलमानों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की बात कही है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Shrma) के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें जेल भेजना चाहिए और साथ ही जुमे के दिन हुए प्रदर्शन में कई जगह हिंसा देखने को मिली, मैं हिंसा के खिलाफ हूं. न तो पुलिस और ना ही जनता को हिंसा का सहारा लेना चाहिए.'


इसे भी पढ़ेंः
Jammu Kashmir: कश्मीर से हो रहा आतंक का सफाया, इस साल अब तक 100 आतंकवादी किए ढेर


National Herald Case: 'कांग्रेस डरी हुई क्यों है', नेशनल हेराल्ड पर देशव्यापी सत्याग्रह पर BJP का सवाल