Jammu Kashmir 100 Terrorist Killed: जम्मू कश्मीर के क्रिसबल पलपोरा संगम क्षेत्र में पुलिस (Jammu Kashmir Police) और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) में एक आतंकवादी मारा गया है. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार (IGP Kashmir Vijay Kumar) ने बताया कि गांदरबल के लश्कर (Lashkar) के आतंकवादी आदिल पारे का ढेर किया गया है. ये संगम में जम्मू कश्मीर पुलिस के दो जवानों हसन डार (Hassan Dar) और अंचार सौरा इलाके में सैफुल्ला कादरी (Saifulla Qadri) और एक 9 वर्षीय लड़की को घायल करने की घटना में शामिल था. आज पुलिस की एक टीम के साथ मुठभेड़ में इसे मार गिराया गया. 


आईजीपी कश्मीर विजय कुमार की ओर से, कश्मीर पुलिस जोन ने ट्वीट किया, "गांदरबल के लश्कर के आतंकवादी आदिल परे, जो संगम में 02 जेकेपी कर्मियों घहसन डार की हत्या और अंचर सौरा में सैफुल्ला कादरी और 9 साल की बच्ची को घायल करने में शामिल था, मारा गया." 


इस साल अब तक 100 आतंकी ढेर


पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मैंने कई बार उसका नाम उद्धृत किया है क्योंकि वह कई हत्याओं के पीछे था और लश्कर के लिए महत्वपूर्ण थी. आईजीपी ने कहा कि इस आतंकवादी के मारे जाने के साथ ही इस साल अब तक 100 आतंकवादी मारे जा चुके हैं.


बीती रात 3 आतंकियों का किया था सफाया


बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में बीती रात भी सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी. सुरक्षाबलों ने यहां तीन आतंकियों को मार गिराया था. मारे गए तीनों आतंकवादी पाकिस्तानी संगठन लश्कर-ए तैयबा (LeT) से जुड़े हुए थे. सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था. ये तीनों आतंकी स्थानीय थे. इनमें से एक आतंकवादी की पहचान जुनैद शीरगोजरी (Junaid Sheergojri) के रूप में हुई है जो जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के विशेष पुलिस अधिकारी रेयाज अहमद थोकर की हत्या में शामिल था. वहीं आज लश्कर के एक और आतंकवादी को ढेर किया गया जिसके बाद इस साल अब तक 100 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. 


ये भी पढ़ें- 


International Yoga Day: इस बार इंटरनेशनल योगा डे होगा अलग, मोदी सरकार के 75 मंत्री 75 ऐतिहासिक जगहों पर करेंगे योग 


Rajya Sabha Election Result: केंद्रीय मंत्री राणे ने कहा- महा आघाड़ी सरकार अल्पमत में, मांगा उद्धव से इस्तीफा