Parkash Singh Badal Admitted To Fortis Hospital : इस साल की शुरुआत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने वाले शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के संरक्षक और पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) अस्वस्थ होने के कारण अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्वीट करते हुए शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा 'श्री प्रकाश सिंह बादल जी के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'


निजी अस्पताल में भर्ती


इससे पहले शिरोमणि अकाली दल की ओर से सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया गया था कि स्वास्थ्य कारणों से पार्टी संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को अस्पताल में भर्ती किया गया है. जानकारी के अनुसार प्रकाश सिंह बादल पंजाब के मोहाली में एक निजी अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. शिरोमणि अकाली दल की ओर से ट्वीट करते हुए बताया गया थी कि गैस्ट्रिक और ब्रोन्कियल अस्थमा की शिकायत के कारण पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिसमें बताया गया है कि उनकी हालत सामान्य है.


पहले भी हुए थे भर्ती


इससे पहले भी इसी महीने 6 जून को 94 वर्षीय प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) को पेट संबंधी तकलीफ होने पर स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (PGIMER) में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत में तेजी से सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से अगले ही दिन छुट्टी मिल गई थी.


इसे भी पढ़ेंः
Prophet Muhammad Remarks Row: नूपुर शर्मा ने पुणे पुलिस से पेशी के लिए मांगा 4 हफ्ते का समय, 15 दिन में हो सकती है सख्त कार्रवाई


Nupur Sharma Case: वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता को जिंदा जलाने की धमकी, नूपुर शर्मा से जुड़ा मामला, पढ़ें पत्र में क्या लिखा गया