YS Jagan Mohan Reddy: आंध्र प्रदेश की सरकार राज्य में किसानों को फसल के नुकसान होने पर मुआवजा राशि प्रदान की है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को राज्य भर के 15 लाख से अधिक किसानों को 2,977.80 करोड़ रुपये का वितरण किया. यह वितरण उन किसानों को किया गया जिनको 2021 में खरीफ सीजन के दौरान फसल में भारी नुकसान हुआ था.


सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने श्री सत्य साईं जिले के चेन्नेकोथापल्ली में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान किसानों को बीमा राशि का वितरण किया. किसानों को यह मुआवजा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और राज्य सरकार की 'मुफ्त फसल बीमा' योजना के तहत किया गया है.


किसानों को बांटी मुआवजे की रकम


कार्यक्रम के दौरान सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि 'किसी भी कारण से फसल के खराब होने पर किसान संकट में आ जाते हैं. इसके कारण कई बार राज्य को भी संकट में डाल देता है. ऐसे में एक क्रांतिकारी कदम उठाते हुए एक सीजन में अपनी फसल खो देने वाले किसानों को हम सीधे मुआवजे की राशि उनके हाथों तक पहुंचा रहे हैं.'


TDP पर साधा निशाना


फिलहाल इस कार्यक्रम के दौरान सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी तेलुगु देशम पार्टी पर निशाना साधते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि 'पिछली सरकार ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में सिर्फ 30.85 लाख किसानों के लिए सिर्फ 3,411 करोड़ रुपये का वितरण किया. वहीं हमारे शासन में बीते तीन सालों में ही हमने वाईएसआर मुक्त बीमा फसलों के तहत 44.28 लाख किसानों को कुल 6,684 करोड़ रुपये पहले ही वितरित किए हैं.'


उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पिछली सरकार का बकाया भी चुकाया है. जिससे की समय पर भुगतान होने से किसानों का कल्याण सुनिश्चित किया जा सके. मुख्यमंत्री ने इस दौरान पिछली सरकार से अपनी तुलना करते हुए कहा कि वह तेलुगु देशम पार्टी की सरकार की तरह किसानों की सहायता के अपने प्रयासों को नहीं रोकेगी.


इसे भी पढ़ेंः
Fuel Demand: पेट्रोल और डीजल की डिमांड हुई ज्यादा तो क्या भारत के पेट्रोल पंपों पर तेल की हो गई है कमी?


Sidhu Moose Wala Case: 50 पुलिसकर्मी, बुलेटप्रूफ गाड़ियां और वीडियोग्राफी, इस तरह दिल्ली से पंजाब ले जाया जाएगा लॉरेंस बिश्नोई