केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (24 अक्टूबर, 2025) को कहा कि बिहार में ‘असली दिवाली’ 14 नवंबर को तब मनाई जाएगी, जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और उसके सहयोगी दल विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करेंगे.

Continues below advertisement

सीवान जिले में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने लालू प्रसाद यादव नीत पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राजद ने माफिया से नेता बने मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को रघुनाथपुर सीट से उम्मीदवार बनाकर यह साबित कर दिया है कि वह फिर से ‘जंगलराज’ लौटाना चाहता है.

अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना

Continues below advertisement

शाह ने कहा, 'सीवान की जनता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शहाबुद्दीन के बेटे की चुनाव में करारी हार हो. लालू-राबड़ी के जंगलराज को सीवान की जनता ने 20 साल तक भुगता है. मुझे पूरा विश्वास है कि 14 नवंबर को जब चुनाव परिणाम आएंगे, तब बिहार की जनता असली दिवाली मनाएगी और राजद गठबंधन की अपमानजनक हार होगी.'

गृह मंत्री ने यह भी दावा किया कि बिहार में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पूरी तरह बिखर चुका है. कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, 'राहुल गांधी कहते हैं कि घुसपैठिये यहीं रहें, लेकिन बिहार में एक भी घुसपैठिया नहीं रहने दिया जाएगा.'

RJD नेता लालू यादव पर तीखा हमला

केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े फैसलों का उल्लेख करते हुए कहा, 'मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया और पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान की धरती पर आतंक के ठिकानों को ध्वस्त किया, यह है मजबूत नेतृत्व.'

RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, 'लालू ने सिर्फ घोटाले किए, चारा घोटाला, जमीन के बदले नौकरी घोटाला, बिहार लोकसेवा आयोग (बीपीएससी) भर्ती घोटाला और उन पर आय से अधिक संपत्ति का भी मामला दर्ज है.'

'जंगलराज लाना चाहते हैं लालू प्रसाद'

बक्सर में एक अन्य रैली को संबोधित करते हुए शाह ने जंगलराज को लेकर RJD पर निशाना साधा. शाह ने कहा, 'लालू प्रसाद ने शहाबुद्दीन के बेटे (ओसामा शहाब) को टिकट देकर यह साबित कर दिया है कि वे बिहार में फिर से जंगलराज लाना चाहते हैं.

गृहमंत्री ने कहा, 'RJD जहां अपराधियों के परिजनों को टिकट देती है, वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी आनंद मिश्रा जैसे उम्मीदवारों को उतारता है, दोनों गठबंधनों के बीच यही फर्क है.'

नीतीश कुमार के शासन की अमित शाह ने की तारीफ

शाह ने कहा, 'नीतीश कुमार ने बिहार को पटरी पर लाने की कोशिश की है और मोदी जी ने पिछले दस सालों में राज्य का पोषण किया है. मैं छठी मईया से प्रार्थना करता हूं कि वह बिहार की जनता को आशीर्वाद देती रहें, ताकि जंगलराज की वापसी न हो.'

ये भी पढ़ें:- दुश्मनों पर आसमान से टूटेगा कहर! सेना की हर बटालियन में ड्रोन प्लाटून तैयार, PAK सीमा पर दिखाया दम