नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के चुनाव पर पहली प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता ने कहा कि वह बंगाल की जनता के जनादेश का सम्मान करते हैं. बीजेपी को दिए समर्थन के लिए जनता का आभार व्यक्त करते हैं. 


अमित शाह ने कहा कि बीजेपी एक मजबूत विपक्ष के रूप में बंगाल की जनता के अधिकारों और प्रदेश की प्रगति के लिए निरंतर आवाज उठाती रहेगी. बीजेपी बंगाल के कार्यकर्ताओं के परिश्रम के लिए उनका अभिनंदन करता हूं.






पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने बीजेपी के तमाम दावों के बाद राज्य में शानदार जीत दर्ज की है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक टीएमसी 216 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी सिर्फ 75 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए है.


यह चुनाव बीजेपी के लिए एक बढ़ा झटका है. बीजेपी ने इस चुनाव को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में धुआंधार प्रचार किया था लेकिन आखिरकार बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. 


यह भी पढ़ें: चोट से वोट तक: 52 दिनों बाद बिना Wheelchair के नजर आईं सीएम ममता बनर्जी, चुनाव परिणामों पर दी ये प्रतिक्रिया