Amit Shah Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एबीपी न्यूज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया है. इस इंटरव्यू में अमित शाह से इलेक्टोरल बॉन्ड, संविधान संशोधन की अटकलों, बीजेपी के 400 पार के नारे, ईवीएम और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी जैसे कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.


एबीपी न्यूज के लिए दिबांग ने अमित शाह से सवाल पूछा गया कि विपक्ष कह रहा है, 400 पार का नारा सुनकर BJP के वोटर घर से नहीं निकल रहे? इस पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ''दो चरण के चुनाव में बीजेपी 100 सीटों का आंकड़ा पार कर चुकी है. मैं जमीन पर लोगों के बीच रहने वाला व्यक्ति हूं. बीजेपी, एनडीए, नरेंद्र मोदी के समर्थक और एक-एक वोटर पूरे जुनून के साथ वोट डाल रहे हैं. अगर उदासीनता है तो इंडिया अलायंस के खेमे में है.'' 


बीजेपी का 400 पार का नारा कितना मजबूत? 
उन्होंने कहा, ''लोकसभा चुनाव 2024 में एकतरफ़ा NDA जीत रही है. बीजेपी और NDA के समर्थक पूरा वोटिंग कर रहे हैं. पीएम मोदी ने एक साल में 10 लाख नौकरियां दी हैं. बंगाल में कम से कम बीजेपी 30 सीट जीत कर आएगी. महाराष्ट्र में एक दो सीट घट बढ़ सकती हैं, बाकी इससे बड़ा परिवर्तन महाराष्ट्र में नहीं होगा.''


'4 जून को नतीजों से साबित हो जाएगा'
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ''मैंने मेरा आकलन बता दिया बाकी आप 4 जून को अपने चैनल पर बताएगा. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हमारा संगठन अब काफी बढ़ा है. हम 400 पार निश्चित रूप से करेंगे ये बात आप लिख लीजिए, 4 जून को यह बात साबित हो जाएगी. हमने हमारा संकल्प पत्र देश के आगे रखा है, हमारे जितने भी वादे हैं हम उन्हें पूरा करेंगे.''


फेक वीडियो पर अमित शाह ने क्या कहा?


बीते दिनों अमित शाह का एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने को लेकर एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस बार में जब केंद्रीय गृह मंत्री से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब फेक वीडियो बनाओगे तो एजेंसी तो जांच करेगी ही. फिर जांच में फंसोगे तो एजेंसी के ऊपर आरोप लगाओगे.


धार्मिक आरक्षण पर क्या बोले अमित शाह?
केंद्रीय गृह मंत्री ने आरक्षण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए आरक्षण में छेड़छाड़ की है. उन्होंने कहा कि हम धर्म के आधार पर आरक्षण को नहीं मानते हैं. 


'संविधान तो सबसे पहले नेहरू जी ने बदला'
बीजेपी के कई नेताओं की ओर से संविधान संशोधन की बात किए जाने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि हमारे पास संविधान बदलने के लिए पिछले 10 साल से पूर्ण बहुमत है. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता (राहुल गांधी) पता नहीं क्या अनाप शनाप बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि संविधान को तो सबसे पहले नेहरू जी ने बदला था, लेकिन राहुल गांधी इसका गलत मतलब निकालते हैं. 


'कांग्रेस के घोषणापत्र में है पर्सनल लॉ का जिक्र'
अमित शाह ने कांग्रेस के मैनिफेस्टो को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पर्सनल लॉ की बात की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में पर्सनल लॉ बोर्ड को तवज्जो देने को कहा है. 


ईवीएम पर सवाल खड़े किए जाने पर क्या बोले शाह? 
सुप्रीम कोर्ट की ओर से ईवीएम के खिलाफ लगी याचिकाओं को खारिज किए जाने के बाद इस पर विपक्ष की ओर से सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि इन्हें (विपक्ष) बस EVM पर आरोप लगाना आता है. उन्होंने कहा कि ये जीत जाते हैं तो EVM सही है और हार जाते हैं तो EVM गलत हो जाती है. उन्होंने कहा कि अगर ईवीएम खराब है तो जब ये जीत जाते हैं तो इन्हे शपथ नहीं लेनी चाहिए. बोल देना चाहिए कि हम सत्याग्रह पर हैं नहीं लेंगे शपथ.  


अरविंद केजरीवाल पर अमित शाह का तंज 
दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर भी अमित शाह से सवाल पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''AAP ने कहा था हम कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे. बंगला नहीं लेंगे, गाड़ी नहीं लेंगे. बंगला लिया तो लिया उसका शीश महल बना दिया. संविधान निर्मातों ने इस निर्लज्जता की कल्पना ही नहीं की थी. अरेस्ट हो गए और इस्तीफा नहीं दिया. ED के कानून को डाइल्यूट नहीं करना चाहिए.'' 


सीएए को लेकर ममता सरकार पर साधा निशाना
अमित शाह ने सीएए को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार CAA का विरोध कर रही है. वहीं घुसपैठिए का समर्थन कर रही है.


'हम इमरजेंसी के भुक्तभोगी'
विपक्ष को खत्म करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम तो इमरजेंसी के भुक्तभोगी हैं, हम तो खत्म नहीं हुए. उन्होंने कहा कि कोई भी विपक्ष को खत्म नहीं करना चाहता है. 


सूरत में निर्विरोध चुनाव जीतने पर क्या बोले शाह?
गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर निर्विरोध चुनाव जीतने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि देश में पहली बार ऐसा नहीं हुआ है कि कोई निर्विरोध चुनाव जीता हो. उन्होंने कहा कि फारूख अब्दुल्लाह जीते, डिंपल यादव जीत के आईं, तब कोई नहीं बोला कि निर्विरोध चुनाव जीतना गलत है. 


समान नागरिक संहिता पर अमित शाह का बड़ा ऐलान
2024 के लोकसभा चुनाव के बाद समान नागरिक संहिता लागू करने के सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ''इस पर कानूनी और सामाजिक बहस होने के बाद कुछ तय होगा. हम स्वाभाविक रूप से चाहते हैं कि देश में UCC लागू हो. हम इसका पूरा प्रयास भी करेंगे. धर्म निरपेक्ष देश में धर्म के आधार पर कानून नहीं चलेगा. पूरे देश को इस कानून के अंदर जीना है.''


वन नेशन-वन इलेक्शन का क्या है रोडमैप? 
वन नेशन-वन इलेक्शन लागू करने के सवाल पर अमित शाह ने इसका रोडमैप एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया. उन्होंने कहा कि 5 साल में जनता सरकार बनाए, और वो सरकार देश चलाए, इसमें किसी को क्या परेशानी है? उन्होंने कहा, ''इस देश में एक देश-एक चुनाव होना चाहिए. चुनी हुई सरकार को कोई नहीं गिराएगा. जब राज्यों में अगले चुनाव होंगे तो अल्पकाल के लिए होंगे और 2029 में सबके एक साथ चुनाव हो जाएंगे.'' 


इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या बोले शाह?
सुप्रीम कोर्ट की ओर से इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक घोषित किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर अमित शाह ने कहा, ''चुनाव चल रहा है, खर्चा चल रहा है, कैसे होगा? विकल्प के बिना कैसे होगा? इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट को कभी न कभी विचार करना पड़ेगा.''


अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर क्या बोले केंद्रीय गृह मंत्री? 
अमित शाह से जब आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के वातावरण में सुधार आया है और धीरे-धीरे सब सामान्य हो जाएगा.


ये भी पढ़ें:


EXCLUSIVE: 'क्रिमिनल लॉ में क्यों नहीं लिया पर्सनल लॉ, क्योंकि वहां हाथ काटने पड़ेंगे, पत्थर मारने पड़ेंगे', UCC पर बोले अमित शाह