Malabar Exercise: पूर्व एशिया (East Asia) में चल रहे तनाव के बीच नौसेना प्रमुख (Navy Chief) एडमिरल आर हरि कुमार (Admiral R Hari Kumar) पांच दिवसीय (5-9 नवंबर) यात्रा पर जापान (Japan) पहुंच गए हैं. जापान पहुंचते ही नौसेना प्रमुख ने जापान, अमेरिका (America) और आस्ट्रेलिया (Australia) के नौसेना प्रमुखों से खास मुलाकात की. अपनी यात्रा के दौरान एडमिरल हरि कुमार क्वाड देशों की साझा युद्धाभ्यास के उदघाटन समारोह में शामिल होने के साथ साथ जापान द्वारा आयोजित इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू में भी हिस्सा लेंगे. 


जापानी नौसेना के 70 साल पूरे होने के मौके पर जापान ने योकोसुका बंदरगाह पर इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू (IFR) का आयोजन किया है. आईएफआर में 13 मित्र देशों के 40 युद्धपोत हिस्सा ले रहे हैं. आईएफआर में भारतीय नौसेना के दो युद्धपोत, आईएनएस शिवालिक और आईएनएस कार्मोता भी शिरकत कर रहे हैं. 6 नवंबर यानि रविवार को आईएफआर के उदघाटन समारोह में भारतीय नौसेना के प्रमुख, आर हरि कुमार भी हिस्सा लेंगे. 


पूर्वी एशिया के देशों में चल रहा तनाव
बता दें कि इन दिनों जापान की चीन के साथ तो तनातनी चल ही रही है नॉर्थ कोरिया भी जापान के खिलाफ उकसावे की कार्यवाही कर रहा है. उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ तो मिसाइल टेस्ट किए ही हैं साथ ही आसमान में भी दक्षिण कोरिया के खिलाफ फाइटर जेट को उड़ाया है. उत्तर कोरिया की मिसाइलें जापान सागर में आकर भी गिरी हैं. यही वजह है कि जापान का इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू तो महत्वपूर्ण हो ही जाता है साथ ही इसी हफ्ते जापान सागर में आयोजित मालाबार एक्सरसाइज भी बेहद अहम हो जाती है. 


मालाबार एक्सरसाइज 8 नवंबर
मालाबार एक्सरसाइज 8 नवंबर से जापान के योकोसुका बंदरगाह से सटे समंदर में (8-18 नवंबर) आयोजित की जाएगी. भारत, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया यानि क्वाड देशों की नौसेनाएं सालाना मालाबार एक्सरसाइज में हिस्सा लेती हैं. मालाबार एक्सरसाइज को 30 साल पूरे हो चुके हैं. 1992 में भारत और अमेरिका की नौसेनाएं के बीच शुरु हुई इस एक्सरसाइज में बाद में जापान और वर्ष 2020 से आस्ट्रेलिया की नौसेना ने भी शिरकत करना शुरु कर दिया. इस साल मालाबार एक्सरसाइज में भारत की तरफ से आईएनएस शिवालिक और आईएनएस कार्मोता युद्धपोतों के अलावा पी8आई टोही विमान भी हिस्सा ले रहा है.  


चीन की आंखों की किरकरी मालाबार एक्सरसाइज
मालाबार एक्सरसाइज हमेशा से चीन की आंखों की किरकरी रही है. जापान और आस्ट्रेलिया के इस एक्सरसाइज में जुड़ने से चीन को ये युद्धाभ्यास एक आंख नहीं सुहाता है. भारत, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया ने एक-दूसरे की हितों की रक्षा के लिए क्वाड संगठन बना रखा है. यही वजह है कि इस साल होने वाली मालाबार एक्सरसाइज बेहद अहम हो जाती है. खास बात ये है कि इस एक्सरसाइज के उदघाटन समारोह में चारों मित्र-देशों की नौसेनाओं के प्रमुख मौजूद रहेंगे. यही वजह है कि चारों देशों के नौसेना प्रमुख ने शनिवार को योकोसुका में एक अहम बैठक की.  जापान के अपने दौरे के दौरान नौसेना प्रमुख जापान द्वारा आयोजित वेस्टर्न पैसेफिक नेवल सिम्पोजियम (708 नवंबर) में भी हिस्सा लेंगे. 


बंगाल की खाड़ी पहुंची आस्ट्रेलियाई नौसेना
इस बीच बंगाल (Bengal) की खाड़ी में आस्ट्रेलियाई नौसेना (Australian Navy) इंडो-पैसेफिक इंडेवर 2022 (Indo-Pacific Endeavor 2022) के लिए पहुंची है. ऑस्ट्रेलिया के दो युद्धपोत एचएमएएस एडिले़ड (HMAS Adelaide) और एचएमएएस एनजेक (HMAS NJack) ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) के आईएनएस जलाश्व (INS Jalashwa) और आईएनएस कवर्ती (INS Kavarti) युद्धपोतों के साथ एक अहम एक्सरसाइज में हिस्सा लिया है. टेक्टिकल मैन्युवर और हेलीकॉप्टर लैंडिंग के साथ साथ इसमें एम्फीबियस ऑपरेशन्स की ड्रिल भी की गई. भारतीय नौसेना के साथ साथ थल-सेना और भारतीय वायुसेना ने भी एक्सरसाइज में हिस्सा लिया.


यह भी पढ़ेंः 


US: मिसीसिपी में विमान के अपहरण की खबर, दावा- पायलट विमान को शॉपिंग सेंटर पर क्रैश की दे रहा धमकी 


NASA Artemis 1: कोशिश हुई बेकार, नहीं लॉन्च हो पाया नासा का Artemis 1 मिशन, जानिए आखिर क्यों हुआ ऐसा