Agnipath Scheme Row: अग्निपथ योजना को लेकर बवाल थम नहीं रहा है. एक तरफ जहां युवाओं का प्रदर्शन जारी है तो वहीं विपक्ष भी केंद्र सरकार पर हमलावर है. अब आप (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने सरकार पर हमला बोलते हुए कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हजारों बच्चे पैरामिलिट्री का रिटेन, फिजिकल, मेडिकल पास करके दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं मगर उन्हें मोदी सरकार नौकरी नहीं दे रही तो ये अग्निवीर को नौकरी कैसे देंगे.


आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि 2018 में पैरामिलिट्री की सात हजार भर्ती निकाली थी. 4000 अभ्यर्थियों ने फिजिकल, मेडिकल, सब टेस्ट पाए किए थे और उसके बाद 1 साल तक जंतर-मंतर पर अनशन किया. 19 दिन तक नागपुर से दिल्ली तक पदयात्रा की. इन्हें अब तक अप्वाइंटमेंट नहीं मिली तो अग्निवीर को क्या मिलेगी? ये लोग नियुक्ति के लिए दर-दर भटक रहे हैं. अठावले साहब ने आश्वासन देकर इनका अनशन टुड़वाया था. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से सवाल किया जाता है कि कितनी भर्ती खाली है तो वे जवाब देते हैं कि 1 लाख 11 हजार भर्ती खाली हैं. जो चुने गए उनको तो रख नहीं पा रहे. 2018 के अभ्यर्थियों के साथ धोखा मत करो. 


100 फीसदी अग्निवीरों को बाहर कर दिया जाएगा


उन्होंने कहा कि हमारे देश की महान आर्मी को मोदी जी अपने मित्रों के लिए सिक्योरिटी गार्ड ट्रेनिंग सेन्टर बनाना चाहते हैं. 100 फीसदी अग्निवीरों को बाहर कर दिया जाएगा. फिर अप्लाई करने के लिए कहा जाएगा. हम कहते हैं कि शिवराज सिंह चौहान के बेटे को अग्निवीर में शामिल करो. बीजेपी विधायकों के बेटों को अग्निवीरों में शामिल करो. भाजपाईयों के बेटे तो करोड़ों के पैकेज वाली नौकरी करेंगे और किसान का बेटा बीजेपी के दफ़्तर पर गार्ड की नौकरी करेगा. 


अग्निवीरों को ना पेंशन मिलेगी ना मेडिकल की सुविधा 


संजय सिंह ने आगे कहा कि अग्निवीरों (Agniveers) को पेंशन नहीं मिलेगी, शहीद का दर्जा भी नहीं मिलेगा, मेडिकल की सुविधा नहीं मिलेगी, कैंटीन की सुविधा नहीं मिलेगी. जबकि कोई एक दिन के लिए भी एमपी एमएलए बन जाता है तो उसे जीवन भर पेंशन दी जाती है. संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के 10 लाख की सच्चाई ये है कि हर साल इनकी सैलरी में से पैसा काटकर 5 लाख जमा किया जाएगा और फिर आखिर में 10 लाख करके दे दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- 


Presidential Elections 2022: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जेपी नड्डा के घर 1 घंटे तक चली बीजेपी की मीटिंग, जल्द हो सकता है बड़ा एलान!


Agnipath Scheme: अग्निपथ स्कीम नहीं होगी वापस, प्रोटेस्ट करने वालों को मौका नहीं, जानिए तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें