ABP Cvoter Opinion Poll Highlights: पंजाब में अकाली हुई क्लीन बोल्ड, बीजेपी बचा ले गई विकेट, जानें AAP-कांग्रेस का क्या हुआ

ABP Cvoter Opinion Poll Highlights: आम चुनाव 2024 के मद्देनजर एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने देश का फाइनल ओपिनियल पोल किया है, जिसमें मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्य हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 15 Apr 2024 10:12 PM
ABP Cvoter Opinion Poll Live: तमिलनाडु में बीजेपी की उम्मीदों को झटका, इंडिया गठबंधन के खाते में जा सकती हैं 39 सीटें

एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर के फाइनल ओपिनियन पोल में तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों को लेकर सर्वे किया गया. तमिलनाडु में किसे कितना वोट के सवाल पर जनता ने चौंकाने वाले जवाब दिए हैं. सर्वे में एनडीए को 19 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 52 फीसदी, एआईएडीएमके को 23 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. वहीं, तमिलनाडु में भले ही एनडीए को 19 फीसदी वोट मिल रहा हो, लेकिन उसका खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है. तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में जाने की संभावना है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: हरियाणा में किसे मिलेगी, कितनी सीट? सर्वे के नतीजों ने किया हैरान

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों को लेकर एबीपी सीवोटर के ओपिनियन पोल में एनडीए को 9 और इंडिया गठबंधन को 1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है. इस ओपिनियन पोल में हर सीट के हिसाब से बात करें तो अंबाला, भिवानी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, सोनीपत की सीटें एनडीए के खाते में जाती दिख रही हैं. वहीं, हिसार और सिरसा की लोकसभा सीटें एनडीए के खाते में जा रही हैं, लेकिन यहां पर करीबी चुनावी लड़ाई हो सकती है. इस करीबी लड़ाई का मतलब है कि अगर 3 फीसदी वोट स्विंग होता है तो सीट इंडिया गठबंधन के खाते में जा सकती है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: हरियाणा में किसे मिलेगा कितना वोट, सर्वे के नतीजों ने चौंकाया

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों को लेकर किए गए एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे में जनता से पूछा गया कि किसे कितना वोट मिलेगा? सर्वे में शामिल जनता ने एनडीए को 53 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 38 फीसदी, आईएनएलडी को 2 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी वोट प्रतिशत मिलने का अनुमान जताया गया है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: पंजाब में सर्वे के आंकड़ों में कैसा है AAP, BJP और कांग्रेस का प्रदर्शन?

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों को लेकर एबीपी-सीवोटर के ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. सर्वे में बीजेपी को 2, कांग्रेस को 7 और आम आदमी पार्टी को 4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. चौंकाने वाली बात ये है कि पंजाब की क्षेत्रीय पार्टी के तौर पर पहचानी जाने वाली शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का खाता भी खुलता नजर नहीं आ रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और अकाली दल अलग-अलग ताल ठोक रहे हैं और इसका नुकसान बीजेपी को होते हुए नहीं दिख रहा है. बल्कि अकाली दल के हाथ से ही पंजाब छिटकता नजर आ रहा है.  

ABP Cvoter Opinion Poll Live: छत्तीसगढ़ में इंडिया को लगेगा तगड़ा झटका!

एबीपी न्यूज और सी वोटर सर्वे की मानें तो छत्तीसगढ़ की कुल 11 लोकसभा सीटों में से 10 एनडीए हासिल कर सकता है, जबकि एक सीट इंडिया गठबंधन को हासिल हो सकती है. वोट शेयर की बात करें तो एनडीए 50%, इंडिया 44% और अन्य 6%
वोट हासिल कर सकता है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: मध्य प्रदेश में ऐसी रह सकती है एनडीए की स्थिति

मध्य प्रदेश को लेकर किए गए एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे के मुताबिक, वहां की कुल 29 लोकसभा सीटों में 28 एनडीए और एक इंडिया गठबंधन को हासिल हो सकती है. वहीं, एनडीए को 53%, INDIA को 43% और अन्य को 4% फीसदी वोट शेयर हासिल हो सकता है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: बड़े स्तर पर किसे लाभ? जानिए

संसद के निचले सदन यानी कि लोकसभा की 543 सीटों में से 229 सीटों पर दिखाए गए सर्वे में एनडीए 120 सीट पर और इंडिया 109 पर बढ़त लिए दिख रहा है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: दिल्ली में नहीं दिखेगा कांग्रेस-AAP के गठजोड़ का फायदा?

एबीपी न्यूज-सी वोटर सर्वे की मानें तो दिल्ली में एनडीए को सभी सात लोकसभा सीटें मिल सकती है, जबकि इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका लगेगा. ऐसे में समझा जा सकता है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कांग्रेस और आप के गठजोड़ का असर नहीं दिखेगा.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: इधर आए सर्वे के नतीजे, उधर आया PM का इंटरव्यू

सर्वे के नतीजे ऐसे वक्त पर आए हैं, जब सोमवार को ही पीएम मोदी का समाचार एजेंसी एएनआई को दिया इंटरव्यू प्रसारित किया गया. उन्होंने इस दौरान कहा- अभी तो सिर्फ ट्रेलर दिखा है. अभी मुझे बहुत कुछ करना है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: गोवा में दिख सकती है कांटे की टक्कर!

एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे के अनुसार, गोवा में लोकसभा की दो सीटें हैं. वहां NDA को 46%, INDIA को 45% और अन्य के खाते में 9% वोट जा सकता है. सीट के लिहाज से बात करें तो NDA को 1 और INDIA को 1 सीट मिल सकती है. वहीं, अन्य खाता भी नहीं खोल पाएगा.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: असम में कौन किस पर पड़ेगा भारी?

एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, असम में 14 सीटों पर NDA को 52%, INDIA को 36%, AIUDF को 10% और अन्य को 2% वोट मिल सकता है. वहीं, सीटों की बात करें तो एनडीए को 12 और INDIA को 2 सीटें मिलने की संभावना है. सर्व की मानें तो AIUDF और अन्य वहां पर खाता खोलने में भी कामयाब नहीं होंगे. 

ABP Cvoter Opinion Poll Live: बिहार में किसे कितनी सीटें? जानिए क्या कहता है सर्वे

बिहार में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को 33 सीटें (51 फीसदी वोट शेयर) हासिल हो सकती हैं, जबकि विपक्षी गठबंधन इंडिया सात सीट पा सकता है. यह खुलासा एबीपी न्यूज-सी वोटर के जरिए सोमवार (15 अप्रैल, 2024) को हुआ है. सर्वे के मुताबिक, इंडिया का वोट शेयर 40 फीसदी हो सकता है और अन्य को नौ फीसदी वोट मिल सकता है. 

ABP Cvoter Opinion Poll Live: केंद्र शासित प्रदेशों में कौन मारेगा बाजी?

2024 का फाइनल ओपिनियन पोल, स्रोत- सी वोटर


केंद्र शासित प्रदेश 





























अंडमान  NDA
चंडीगढ़NDA
दादरा नगर हवेलीNDA
दमन-दीवNDA
लक्षद्वीपI.N.D.I.A.
पुदुचेरीI.N.D.I.A.

बैकग्राउंड

ABP Cvoter Opinion Poll Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले एबीपी न्यूज और सी वोटर ने मिलकर ओपीनियन पोल के जरिए देश का मूड भांपा है. दोनों ने सर्वे के जरिए इस दौरान समझना चाहा कि जनता किस दल, किस नेता और किन मुद्दों के पक्ष में है.   


एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, असम, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और छह केंद्र शासित प्रदेशों (अंडमान, चंडीगढ़, दादरा नगर हवेली, दमन-दीव, लक्षद्वीप व पुदुचेरी) के लिए सर्वे किया है. 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वेक्षण के दौरान 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई. संसद के निचले सदन यानी कि लोकसभा की सभी 543 सीटों पर किए गए इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसदी है.


सर्वे से जुड़े डिटेल्स जानिए कार्ड सेक्शन में:

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.