History of 29th December: 2022 की विदाई और नए साल के आगमन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. दो दिन बाद हम नए साल में जा चुके होंगे. नए साल में कई नई कहानियां बनेंगी लेकिन बात पुराने साल की हो तो इसमें अनगिनत कहानियां हैं. इतिहास के आइने से देखेंगे तो आपको बहुत कुछ मिलेगा. बात अगर 29 दिसंबर की करें तो इस दिन के नाम भी कई ऐतिहासिक घटनाएं दर्ज हैं. यह तारीख भी कई बड़ी घटनाओं का गवाह रही है. आइये डालते हैं कुछ बड़ी ऐतिहासिक घटनाओं पर नजर.


29 दिसंबर की ऐतिहासिक घटनाएं



  • 1530 : आज ही के दिन हुमायूं ने बाबर से मुगल साम्राज्य की बागडोर अपने हाथ में ली थी.

  • 1845 : टेक्सास गणराज्य को अमेरिका में विलय किए जाने के प्रस्ताव को अमेरिकी कांग्रेस ने मंजूरी दी थी.

  • 1942 : हिंदी सिनेमा के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना का पंजाब के अमृतसर शहर में जन्म हुआ था. उनका वास्तविक नाम जतिन खन्ना था.

  • 1951 : अमेरिका के आणविक ऊर्जा आयोग के अधिकारियों ने आणविक ऊर्जा से बिजली उत्पादन के संबंध में पहली बार खुलासा किया था.

  • 1972 : कलकत्ता मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था.

  • 1975 : ब्रिटेन में एक ऐतिहासिक कानून लागू कर महिलाओं और पुरुषों को समान अधिकार प्रदान किए गए थे.

  • 1977 : बम्बई (अब मुंबई) में ओपन एयर थिएटर ड्राइव इन आज ही के दिन खुला था. इसे उस समय दुनिया का सबसे बड़ा ओपन एयर थिएटर बताया गया था.

  • 1984 : राजीव गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने आजाद भारत के संसदीय चुनाव के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. तब पार्टी को लोकसभा की 508 में से 401 सीटों पर जीत मिली थी.

  • 1998 : कंबोडिया पर 1975 से 1979 के बीच नियंत्रण करने वाले कट्टरपंथी कम्युनिस्ट संगठन ख्मेर रूज के नेताओं ने उनके शासन के दौरान तकरीबन 15 लाख लोगों के मारे जाने पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी.

  • 2001 : अमेरिका में न्यूयार्क के शहर बफेलो में 24 सितंबर को शुरू हुआ बर्फीला तूफान पांच दिन बाद थम गया और तकरीबन 82 इंच मोटी बर्फ की चादर के नीचे दबे शहर की खुदाई का काम शुरू हुआ.

  • 2008 : इजराइल की ओर से गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों को निशाना बनाने के बीच हमास के राकेट हमले में तीन इजराइलियों की मौत के बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया था.

  • 2015 : पश्चिम अफ्रीकी देश गिनी को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इबोला से मुक्त घोषित किया. दो बरस पहले देश में इस घातक बीमारी का प्रकोप फैला था.


ये भी पढ़ें


Bangladesh Metro Services: बांग्लादेश में शुरू हुई पहली मेट्रो सेवा, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिखाई हरी झंडी