Telangana News: तेलंगाना के हैदराबाद से सभी को चौंका देने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है. यहां एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की एक टीम ने काफी मुश्किल ऑपरेशन में सफलता पाई है और सभी चार बच्चों सहित मां स्वस्थ हैं. फिलहाल महिला ने एक लड़कों और तीन लड़कियों को जन्म दिया है.
महिला ने चार बच्चों को दिया जन्म
दरअसल हैदराबाद के मेहदीपट्टनम के मीना अस्पताल में 26 अक्टूबर को 27 वर्षीय महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म देकर सभी को हैरत में डाल दिया है. मीना मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोहेबा शुकू का कहना है कि महिलाओं ने एक बच्चे और तीन बच्चियों को जन्म दिया है. फिलहाल सभी बच्चे और मां स्वस्थ हैं. जिनका वजन 1.3-1.5 किलोग्राम के बीच है.
ब्लड प्रेशर से पीड़ित है महिला
डॉ सोहेबा ने कहा कि 'चार बच्चों को जन्म देने वाली महिला बीते 2 महीने से ब्लड प्रेशर की दवा ले रही थी, इसके बावजूद उसका BP कंट्रोल में नहीं था. ऑपरेशन के दौरान महिला का BP गिरता रहा और उसका काफी खून बह गया. वे सभी अब सुरक्षित हैं.' बताया जा रहा है कि महिला के पहले से ही दो बच्चे हैं. यह उस महिला की तीसरी डिलीवरी थी जिसमें उसने चार बच्चों को जन्म दिया है. इससे पहले उसकी दोनों डिलीवरी सामान्य ही थी. वहीं बच्चों को जन्म देने से पहले ही महिला को पता था की उसके गर्भ में 4 बच्चे पल रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Aryan Khan Bail: आर्यन खान की ज़मानत पर आज भी नहीं हुआ फैसला, अब कल होगी सुनवाई