History of 23 December: दिसंबर जाने को है और नया साल आने को है. साल के इस आखिरी महीने की आज 23 तारीख है और इस तारीख को जब आप इतिहास के चश्मे से देखेंगे तो यहां भी आपको कई छोटी-बड़ी ऐतिहासिक घटनाएं दर्ज मिलेंगी. इनमें से कुछ ऐसी हैं जिन्हें हर साल याद किया जाता है. भारत के लिहाज से देखें तो 23 दिसंबर को 'किसान दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इसकी वजह यह है कि आज ही के दिन भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था, जिन्होंने किसानों के जीवन और स्थितियों को बेहतर बनाने के लिए कई नीतियां शुरू की थीं. भारत सरकार ने वर्ष 2001 में चौधरी चरण सिंह के सम्मान में हर साल 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था. इसके अलावा भी 23 दिसंबर को कई ऐतिहासिक घटनाएं दर्ज हैं. चलिए डालते हैं इन पर नजर.


23 दिसंबर की ऐतिहासिक घटनाएं



  • 1672 : खगोलविद् जियोवनी कैसिनी ने शनि के उपग्रह ‘रिया’ की खोज की थी.

  • 1902 : किसानों के नेता के रूप में लोकप्रिय देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का उत्तर प्रदेश के हापुड़ में जन्म हुआ था. इस दिन को देश में ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.

  • 1914 : प्रथम विश्व युद्ध में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सेना मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंची.

  • 1921 : विश्व-भारती विश्वविद्यालय का उद्घाटन.

  • 1922 : बीबीसी रेडियो से दैनिक समाचार प्रसारण शुरू.

  • 1926 : प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, दलितों के हितैषी, स्त्री शिक्षा के समर्थक और आर्य समाज प्रचारक स्वामी श्रद्धानंद की हत्या आज ही के दिन हुई थी.

  • 1995 : हरियाणा के मंडी डबवाली इलाके में एक स्कूल के कार्यक्रम में आग लगने से 360 लोगों की मौत हुई थी.

  • 2000 : अविभाजित भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री और गायिका ‘मलिका-ए-तरन्नुम’ नूरजहां का निधन हुआ था.

  • 2000 : पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता का नाम आधिकारिक तौर पर बदलकर कोलकाता किया गया था.

  • 2008 : सॉफ्टवेयर कम्पनी सत्यम पर विश्व बैंक ने प्रतिबंध लगाया था.

  • 2019 : सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में पांच लोगों को मौत की सजा सुनाई गई थी.


ये भी पढ़ें


CAG Report: CAG की DRDO को फटकार, '178 में से 119 प्रोजेक्ट समय पर पूरे नहीं किए गए'