मुंबई: पीएनबी बैंक घोटाले का फरार आरोपी नीरव मोदी की 112 संपत्तियों की नीलामी 27 फरवरी यानी कल से शुरू होगी. नीलामी से प्राप्त रकम से बैंकों के बकाए का भुगतान किया जाएगा. दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी के फरार होने के बाद उसकी करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया था. नीलामी दो चरणों में की जाएगी, जिसमें नीरव मोदी की जब्त कीमती कलाकृतियां, कीमती घड़ियां, हैंडबैग और कारों को शामिल किया गया है.


पहले चरण की नीलामी सैफरनआर्ट नामक कंपनी की तरफ से गुरूवार को होगी, जबकि दूसरे चरण की नीलामी 3-4 मार्च को होगी. नीलामी ऑनलाइन और लाइव होगी. पहले चरण की नीलामी में लगभग 40 लॉट को शामिल किया गया है. जिसमें करोड़ो रुपए की 15 कलाकृतियां को शामिल किया गया है. वहीं अगले सप्ताह होने वाली नीलामी में एम एफ हुसैन और अमृता शेर गिल द्वारा बनायी गई पेंटिंग को शामिल किया गया है.


नीलामी में अमृता शेरगिल की 1935 में बनाई गई पेटिंग ब्वॉज विद लेमंस और बैटल ऑफ गंगा एंड यमुना शामिल हैं. जबकि एम एफ हुसैन की पेंटिग्स 1972 में बनाई गई थीं. साथ ही आधुनिक और लग्जरी कार रोल्स रॉयल घोस्ट की नीलामी होगी. इस कार की अनुमानित कीमत 75 से 95 लाख के बीच रखी गई है. जबकि पोर्श पनामेरा कार की कीमत 10 से 15 लाख के बीच लगाई गई है.


नीरव मोदी की जब्त की गई घड़ियों की कीमत लाखों में बताई जा रही है. जिसमें चैनल, पियागेट, सेलीन और लुई वुइटन की कलाई घड़ियां शामिल हैं. इसके साथ ही कई लग्जरी सामानों की नीलामी होगी. नीलामी में शामिल ब्रांडेड बिर्किन, केली और हर्मेस के हैंडबैग्स की कीमत 3-6 लाख के बीच आंकी गई है.


ये भी पढ़ें: 


कुणाल कामरा पर प्रतिबंध को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने DGCA को लगाई फटकार


जलती दिल्ली को बचाने की जिम्मेदारी किसकी, बेकाबू हालात के लिए कौन जिम्मेदार?