हरियाणा के रोहतक में अपराध का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. 24 साल के एक युवक की रोहतक के एक रिहायशी इलाके में हत्या कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि युवक 12 साल की एक बच्ची को छेड़ने से रोकने का प्रयास कर रहा था लेकिन छेड़ने वाले युवक ने चाकू निकाल कर उसकी हत्या कर दी. कामेश नाम के इस लड़के को बॉक्सर बताया जा रहा है. इसने मॉडलिंग और एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया था. सोमवार देर रात आरोपी द्वारा इनकी हत्या कर दी गई. उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वह बच नहीं सका और उसकी मौत हो गई. 


मना करने पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला 
पुलिस के मुताबिक कामेश रोहतक के तेज कॉलोनी में अपने रिश्तेदार के पास गया था. वहां पर एक लड़के को देखा जो एक नाबालिग लड़की को प्रताड़ित कर रहा था. कामेश ने उसे ऐसा ना करने को कहा लेकिन आरोपी ने चाकू निकाल लिया और कामेश की हत्या कर दी. रोहतक के डीएसपी गोरखपाल ने बताया कि आरोपी ने अचनाक चाकू निकाल लिया और कामेश पर कई बार हमले किए. कामेश को पीजीआईएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. डीएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की तहकीकात की जा रही है.  


ये भी पढ़ें


Indian Airline Pilots: जानिए अब तक कितने पायलट कोविड से मरे, फ्रंटलाइन वर्कर्स स्टेटस की मांग की


सहारनपुर में हैंडपंप उखाड़े जाने पर सियासी 'गदर', कांग्रेस ने विरोध में दिया धरना, बरजंग दल ने दी ये धमकी