Mumbai Drug Bust: मुंबई में मादक पदार्थों (ड्रग्स) की तस्करी करने वालों का भंडाफोड़ किया गया है. मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दो ड्रग्स पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. ये पेडलर्स कोरियर के माध्यम से ड्रग्स और नशीली दवाओं को ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम भेजते थे.


पुलिस के अनुसार, इससे पहले 16 मार्च को मुंबई पुलिस की एंटी-एक्सटॉर्शन सेल ने अंधेरी इलाके से 8 करोड़ रुपये मूल्य की 15.743 किलोग्राम केटामाइन ड्रग्स बरामद करने की बात कही थी. इसमें कहा गया था कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था.


हर हफ्ते भेजते थे 10 किलो ड्रग्स
मुंबई पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी कोरियर के जरिये ऑस्ट्रेलिया और यूके में दवाओं के साथ मादक पदार्थ भेजते थे. जिसमें हर हफ्ते 10 किलोग्राम केटामाइन ड्रग्स मुंबई से विदेश में भेजी जाती थी. वे गुजरात से ड्रग्स लाते थे और उन्हें दवाओं के साथ पैक करके विदेश भेज दिया जाता था. इसके अलावा, पुलिस ने बताया कि ये तस्कर एक अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा थे. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह पाया गया कि ये ड्रग तस्कर एक अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा हैं और ड्रग्स की आपूर्ति करने के लिए मुंबई आए थे. आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है और मामले की छानबीन की जा रही है.


पुलिस वाले को नाइजीरियन ड्रग्स पेडलर ने मारा था चाकू
इससे पहले हाल ही में मुंबई के पायधूनी इलाके में ड्रग्स तस्करी की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. यहां एक संदिग्ध नाइजीरियन पेडलर की तलाशी लेने गए पुलिसवाले से उसने धक्कामुक्की की और बाद में उस पर धारदार चाकू से हमला कर दिया था. इस हमले में बुरी तरह से जख्मी पुलिसवाले का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, आरोपी नाइजीरियन ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है.


ये भी पढ़ें- Mumbai Crime: नाइजीरियन ड्रग्स पेडलर ने मुंबई पुलिस के कर्मचारी पर चाकू से किया हमला, हुआ गिरफ्तार