लखनऊः उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन पांच अभियुक्तों में से एक पर 25 हजार का इनाम रखा था. दरअसल पांच लोगों ने ब्लाक गेट के पास बाला जी स्वीट हाउस की दुकान पर 28 जनवरी को फायरिंग की थी. जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल था. फिलहाल पुलिस ने सभी पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.


दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले गिरफ्तार


बता दें कि मामले में औरैया के बीचों बीच ब्लाकगेट के पास बाला जी स्वीट हाउस पर कुछ लोगों की आपस में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी. जिसको लेकर कुछ लोगों ने दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग की थी. स्वीट हाउस पर बैठे लोगों में भागकर अपनी जान बचाई थी.


मुखबिर से मिली जानकारी


फायरिंग करने वाले लोग घटना के बाद भागने में सफल रहे थे. दिनदहाड़े फायरिंग को लेकर औरैया के लोग दहशत में आ गए थे. पुलिस की ओर से टीमें गठित करके आरोपियों की तलाश की जा रही थी. पुलिस के लगाए गए मुखबिर से सूचना मिली कि स्वीट हाउस पर फायरिंग करने वाले लोग अपने साथियों के साथ दिवकली चौकी के मड़ापुर की रास्ते पर कहीं जाने के लिए खड़े हैं.


घेराबंदी कर पकड़ा


जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी लोगों को मड़ापुर के रास्ते पर घेरा बंदी करके पकड़ लिया. यह वहीं सोनू पांडेय, सोनू अवस्थी, कपिल अवस्थी, अंकित शर्मा और आशीष दुबे नाम के पांच लोग थे. जिन्होंने दहशत फैलाने के लिए दिनदहाड़े फायरिंग की थी. इन लोगों में एक आरोपी बांछित चल रहा था, जिसको रिमांड पर लिया जा रहा है. मामले में अन्य आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय अभिरक्षा में जेल भेज दिया.


इसे भी पढ़ेंः
ममता बनर्जी ने बीजेपी को बताया खतरा, बोलीं- नहीं लाने देंगे एनपीआर और एनआरसी


सीएम ममता पेश करेंगी बंगाल का बजट, राज्यपाल धनखड़ ने दी इजाजत