The Broken News Season 2 Review: ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 'द ब्रोकेन न्यूज सीजन 2 रिलीज' हो चुका है. इससे पहले कि आप इसे देखने का मन बनाएं जान लेते हैं कि इस सीरीज का ये सीजन कैसा है.


कहानी
सीरीज की कहानी पहले सीजन से आगे की है. 8 एपीसोड की इस सीरीज की शुरुआत होते ही सोशल इश्यूज, सरकार और मंत्रियों के बीच फंसी पत्रकारिता या यूं कहें पत्रकारिता और शोरगुल के बीच की तनातनी दिखती है. बेसिकली कहानी दो अलग-अलग आइडियॉलजी की है. ये राइवलरी दो न्यूज चैनलों जोश 24*7 और आवाज भारती न्यूज के बीच चल रही है.


सीरीज में दोनों चैनलों में काम करने वाले दो पत्रकारों दीपांकर सान्याल (जयदीप अहलावत) और राधा भार्गव (श्रिया पिलगांवकर) के बीच आइडियॉलजी की लड़ाई दिखाई गई है. और अमीना कुरैशी (सोनाली बेंद्रे) जैसी सच्ची पत्रकारिता करने वाली पत्रकार के साथ पत्रकारिता के मायने भी समझाने की कोशिश की गई है.


कहानी में प्राइवेसी, डेटा ब्रीच, फायदे के लिए कूटनीति और मौत सब शामिल है. कहानी में निजता के उल्लंघन पर ध्यान खींचने के लिए 'ऑपरेशन अंब्रैला' भी शामिल है. कहानी का ज्यादा हिस्सा बताने के मतलब है कि इंट्रेस्टिंग पार्ट्स पहले ही बता देना. इसलिए कहानी का मजा बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि आप ये सीरीज देखकर ही फैसला लें.


कैसी ही सीरीज?
सीधे-सीधे बोलें तो सीरीज उन लोगों की ज्यादा कनेक्ट करेगी जो पत्रकारिता वाली फील्ड में हैं. कमाल की बात है कि स्टोरी में नाटकीयता होने के बावजूद भी साल 2021 में आई कार्तिक आर्यन की फिल्म 'धमाका' जैसी नाटकीयता नहीं दिखी है. धमाका ने जहां पत्रकारिता और न्यूज चैनल्स के अंदर के माहौल को सतही तौर पर छुआ था. वहीं, इस सीरीज में उस माहौल को बिल्कुल वैसे ही पेश करने की कोशिश की गई है, जैसे कि किसी न्यूज चैनल में होता है. इसलिए जो न्यूज चैनल के अंदर का माहौल नहीं समझ रहे उन्हें भी वो सब कुछ समझ आएगा.


डायरेक्शन और राइटिंग
सीरीज का डायरेक्शन विनय वायकुल ने किया है. वहीं, इसे संबित मिश्रा ने लिखा है. दोनों की मेहनत दिखती है. हालांकि, कुछ जगह सोशल मीडिया में चल रही चीजों को हूबहू उठा के रखा गया है और कुछ चीजें फिल्मी लगती हैं. इसके बावजूद दोनों का काम सराहनीय है. डायरेक्शन में इस बात का ख्याल रखा गया है कि हर एपीसोड की शुरुआत और उसका अंत ऐसे किया जाए जिससे देखने वाले दर्शक के अंदर इसे देखने की इच्छा बनी रहे. यानी 'बिंज वॉच' टर्म को ध्यान में रखते हुए सीरीज बनाई गई है.


एक्टिंग
श्रिया पिलगांवकर इसके पहले जितनी कॉन्फिडेंट मिर्जापुर में लगी थीं. उतनी ही कॉन्फिडेंट वो इस सीरीज में लगी हैं. सोनाली बेंद्रे साफ-सुथरी और एथिकल पत्रकारिता करते-करते कई बार फिल्मी एक्टिंग करती नजर आती हैं. लेकिन ओवरऑल उनका काम भी अच्छा है.सीरीज में सबसे बेहतरीन काम किसी का है तो वो हैं जयदीप अहलावत.


'पाताल लोक' जैसी सीरीज में जहां उन्होंने एक एवरेज इंस्पेक्टर का रोल निभाया था. वहीं इस सीरीज में एकदम उल्टा, एडिटर इन चीफ के रोल में जयदीप ऐसे फबे हैं कि देखते समय ऐसा लगता है कि वो कोई एक्टर नहीं, बल्कि प्राइमटाइम करने वाले एंकर हैं. इसके अलावा, सीरीज के बाकी एक्टर्स ने भी मेहनत की है.


क्यों देखें?



  • अगर आप न्यूज चैनल पर आने वाली 'तूतूमैंमैं' और शोरगुल के पीछे की कहानी और टीआरपी के साथ नंबर्स का गेम समझना चाहते हैं.

  • आप इसे इसलिए भी देख सकते हैं ताकि आपकी यादें ताजा हों कि कैसे डिस्कशन में बैठे पॉलिटिशयन बात बदलकर पूरा नैरेटिव बदल देते हैं.

  • ये समझने के लिए भी देखें कि नैरेटिव, एजेंडा और प्रोपगैंडा कैसे काम करता है. साथ ही, ये भी समझ पाएंगे कि फेक न्यूज कैसे काम करता है और इसमें मीडिया की गलती कहां-कहां होती है.

  • डायलॉग्स कुछ जगह चिपकाए हुए और किताबी लगते हैं, लेकिन कुछ डायलॉग्स आपको सोचने पर मजबूर करेंगे. एक जगह एक कैरेक्टर ये बोलता हुआ नजर आता है- 'सवालों को कंडोम पहनाकर की जाने वाली पत्रकारिता है ये बस क्वेश्चन मार्क और एक्सक्लेमेशन मार्क का इस्तेमाल कर पूरा नैरेटिव सेट कर दिया जाता है.

  • इसलिए भी देखें कि कैसे नैरेटिव फैलाकर फिर उसे रोकने के लिए दूसरा नैरेटिव फैलाया जाता है.


क्यों नहीं देखें?



  • सीरीज में मजा चौथे और पांचवे एपीसोड के बाद आना शुरू होता है. उसके पहले सीरीज बस चल रही होती है. यानी आपको धैर्य की जरूरत पड़ सकती है.

  • सीरीज तेज स्पीड के बजाय किसी डेली सोप की तरह बनाई गई है. कई जगह लगता है कि आखिर किन वजहों से ये सब आपस में भिड़े पड़े हुए हैं.

  • सास-बहू सीरियल्स की तरह सीरीज में लास्ट आते-आते ड्रामा की अति हो जाती है. ड्रामा भी ऐसा कि आप पूरी तरह से उसे पहले से भाप जाते हैं कि आगे क्या होने वाला है. लेकिन फिर भी सस्पेंस क्रिएट करने का सालों साल पुराना तरीका अपनाया गया है.

  • सीरीज का क्लाइमैक्स हद से ज्यादा नाटकीय है और ये सच से थोड़ा दूर लगता है.


'द ब्रोकेन न्यूज सीजन 2' की रिलीज डेट (The Broken News Season 2 Release date)


जयदीप अहलावत और सोनाली बेंद्रे की सीरीज 'द ब्रोकेन न्यूज सीजन 2' 3 मई से ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर स्ट्रीम हो रही है. बता दें कि सीरीज का पहला सीजन भी इसी प्लेटफॉर्म पर आप देख सकते हैं. ये सीजन साल 2022 में आया था.


और पढ़ें: Dange Review: शाहरुख की 'जोश' याद है? वैसी ही स्टाइलिश फिल्म है ये, इस वीकेंड आपकी 'मस्ट वॉच' लिस्ट में शामिल हो सकती है 'दंगे'