Sonakshi Sinha On Joining Politics: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हीरामं 1 मई, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई हैं. भंसाली की इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा ने 'हीरामंडी' में फरीदान का किरदार निभाया है और दर्शक उनकी अदाकारी को काफी सराह रहे हैं.


'हीरामंडी' को लेकर चर्चा में बनी हुईं सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में पॉलिटिक्स में शामिल होने को लेकर बात की. जब उन्हें पूछा गया कि क्या वे अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के नक्श-ए-कदम पर चलकर राजनीति में एंट्री लेंगी तो एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि लोग वहां भी उनपर नेपोटिज्स का इल्जाम लगाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि उनमें नेता बनने वाली काबिलियत नहीं है.


'फिर वहां भी तुम नेपोटिज्म-नेपोटिज्म करोगे...'
राज शमानी के साथ बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने राजनीति में शामिल होने को लेकर कहा- 'नहीं, फिर वहां भी तुम नेपोटिज्म-नेपोटिज्म करोगे. खैर मजाक से हटकर मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करूंगी क्योंकि मैंने अपने पिता को ऐसा करते देखा है. मुझे नहीं लगता कि मुझमें इसके लिए काबिलियत है. मेरे पिताजी लोगों के बीच रहने वाले शख्स हैं, जबकि मैं एक बहुत ही पर्सनल शख्सियत हूं.'


पिता के नक्श-ए-कदम पर नहीं चलेंगी सोनाक्षी!
सोनाक्षी ने आगे कहा- 'आपको लोगों का व्यक्ति बनना होगा, आपको उनके लिए मौजूद रहना होगा और यह देश के हर हिस्से से कोई भी अजनबी हो सकता है. मैंने अपने पिता को ऐसा करते देखा है, इसलिए ऐसा मत सोचो कि मुझमें वह बात है. तो, कोई मतलब नहीं है, सिर्फ इसके लिए किसी चीज में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है.'


ये भी पढ़ें: 11 दिन से लापता 'सोढ़ी' उर्फ गुरुचरण सिंह, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम और फैमिली से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस