Selfiee Review:  अक्षय कुमार फिर लौट आए है एक और रीमेक के साथ. अक्षय ने इस बार मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का रीमेक किया है. इस बार साथ में इमरान हाशमी भी हैं. बॉलीवुड से लगातार लोग कुछ नया डिमांड कर रहे हैं ऐसे में क्या ये 'सेल्फी' वायरल होगी यानी लोगों को पसंद आएगी? 

 

कहानी
 फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है अक्षय कुमार के गाने से जो फिल्म में भी एक सुपरस्टार विजय कुमार का रोल प्ले करे हैं.वहीं दूसरी तरह उनका सबसे फैन इमरान हाशमी एक RTO ऑफिसर ओम प्रकाश अग्रवाल का किरदार निभा रहे हैं. ओम प्रकाश अग्रवाल अपने फेवरेट स्टार विजय की हर फिल्म को देखता है और उसका बेटा भी विजय का बहुत बड़ा फैन होता है. एक दिन खबर आती है कि सुपरस्टार विजय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग भोपाल में करने के लिए आ रहे हैं, जिसे सुनकर ओम प्रकाश खुशी से झूम उठते हैं. उसका और उसके बेटे का बस एक ही सपना होता है कि वो बस विजय के साथ एक 'सेल्फी' लें. हालांकि, लाख कोशिशों के बावजूद यह मुमकिन तो नहीं हो पाता लेकिन कुछ ऐसा हो जाता है जिसके बारे में उसने सपने में भी नही सोचा होगा.

 

दरअसल, होता यूं है कि विजय को एक सीन की शूटिंग के लिए उसे ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है, लेकिन पता चलता है कि उनका लाइसेंस खो जाता है. ऐसे में जब वो ओम प्रकाश के पास लाइसेंस बनवाने के लिए RTO ऑफिस जाते हैं तो मीडिया उनका पहले से ही इंतजार कर रही होती है. ऐसे में उन्हें लगता है कि मीडिया को ओम प्रकाश ने जानबूझ कर पब्लिसिटी के लिए बुलाया है ताकि उनका मीडिया में नाम खराब हो जाए. इसके बाद आता है कहानी में ट्विस्ट जिसे देखने के लिए आपको सिनेमा घरों तक पहुंचना पड़ेगा.

 


एक्टिंग
जिस तरह से अक्षय कुमार रियल लाइफ में एक स्टार है, उन्होंने फिल्म में भी अपने स्टारडम को कायम रखा है. हमेशा की तरह इस बार भी इमरान हाशमी ने अपनी एक्टिंग से इम्प्रेस किया है. एक पुलिस अफसर के किरदार में वो अच्छे लगे हैं.वहीं, नुसरत और डायना ने भी ठीक काम किया है. मृणाल का रोल भले ही छोटा हो लेकिन वह भी अपने किरादर में खूब जमी हैं.

 

म्यूजिक
'सेल्फी' के गाने भले ही रीमेक हैं, लेकिन इसके बावजूद गानों को खूब पसंद किया जा रहा है. पार्टी थीम्स के गानों ने फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं. म्यूजिक कंपोजर ने गानों को आज के समय के स्टाइल से रीमेक किया है, जो काफी शानदार है.


 

निर्देशन
 राज मेहता ने अपनी पिछली फिल्मों 'जुग-जुग जियो' और 'गुड न्यूज' की तरह ही इस फिल्म में भी उन्होंने भरपूर कॉमेडी का तड़का लगाया है. राज ने फिल्म में एक फैन और सुपरस्टार के बीच के रिश्ते को बखूबी दर्शाया है. इस फिल्म में भी राज का डायरेक्शन अच्छा है.


कुल मिलाकर फिल्म एक बार देखने लायक है.यह एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है.अगर आपको फिल्म एंजॉय करनी है तो ज्यादा उम्मीदें लेकर न जाएं. इसे एक मसाला मूवी की तरह देखें और अपनी फैमिली के साथ फिल्म को एंजॉय करें.