Ali Zafar On Javed Akhtar: हाल ही में बॉलीवुड के फेमस गीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में जाकर 26/11 के मुंबई हमलों की कड़ी निंदा की थी और वहां की सरकार और आवाम को आईना दिखाया था. जावेद अख्तर के इस बयान की भारत में काफी तारीफ हो रही है तो वहीं पाकिस्तान के कई सेलेब्स ने इस पर आपत्ति जताई है. पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर अली जफर ने जावेद अख्तर के बयान पर अब अपना रिएक्शन दिया है.
जावेद अख्तर की तारीफ करने पर ट्रोल हुए अली जफरबता दें कि अली जफर ने जावेद अख्तर के सामने फिल्म '1942 ए लव स्टोरी' के आइकॉनिक सॉन्ग 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' को गाने की खुशी जाहिर की थी. जावेद ने इस गीत के बोल लिखे हैं. अली ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, "यूनिवर्स मेरे फेवरेट लव सॉन्गस में से एक को गाने का मौका लाया है जिसे लीजेंडरी ने लिखा है. मेरी लाइफ के प्यार के लिए @jaduakhtar साहब उनके सामने @ayeshafazli." वहीं अली द्वारा जावेद की तारीफ किए जाने पर कई पाकिस्तानियों ने उनको काफी ट्रोल किया है.
ट्रोलिंग के बाद अली जफर ने रखी अपनी बातऑनलाइन हो रही ट्रोलिंग के बाद अली ने क्लियर किया कि वह उस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे. ऐसा करते हुए सिंगर ने जावेद के कमेंट का भी जिक्र किया. अली ने अपनी पोस्ट में लिखा, "दोस्तों, मैं आप सभी से प्यार करता हूं और वास्तव में आपकी तारीफ और आलोचना को समान रूप से महत्व देता हूं. लेकिन मैं हमेशा एक बात की रिक्वेस्ट करता हूं कि किसी भी निष्कर्ष या फैसले पर पहुंचने से पहले फैक्ट्स को कंफर्म करें. मैं फैज फेस्टिवल में मौजूद नहीं था और न ही अगले दिन तक क्या कहा गया था, इसके बारे में पता था. जब मैंने इसे सोशल मीडिया पर देखा."
अली जफर ने जावेद अख्तर के बयान पर दिया ये रिएक्शनअली ने आगे लिखा, "मुझे एक पाकिस्तानी होने पर गर्व है और नेचुरली कोई भी पाकिस्तानी अपने देश या लोगों के खिलाफ किसी भी बयान की सराहना नहीं करेगा. विशेष रूप से दिलों को करीब लाने के लिए एक कार्यक्रम में. हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान ने आतंकवाद और इस तरह से कितना नुकसान उठाया है और पीड़ित है. असंवेदनशील और अनावश्यक टिप्पणी से कई लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं."
अली जफर ने अपने ट्वीट में की थी जावेद अख्तर की तारीफवहीं अपने पहले के ट्वीट में अली ने लिखा था, "उनको होस्ट करना एक सम्मान की बात थीय मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आर्ट और म्यूजिक सीमाओं को पार करते हैं और लोगों को एक साथ लाने का सबसे अच्छा तरीका है. प्यार शांति का एकमात्र तरीका है. थैंक्यू @Javedakhtarjadu साहब अपनी प्रेजेंस से हमें ग्रेस करने के लिए. हमें जोड़े रखने के लिए फैज साहब का धन्यवाद."
ये भी पढ़ें:-Talat Mahmood Birth Anniversary: परिवार छोड़ तलत महमूद ने चुना था संगीत, सिगरेट पीकर नौशाद के मुंह पर छोड़ा था धुआ