Traveling Info: भारत अपनी संस्कृतियों और परंपराओं के लिए दुनिया भर में मशहूर है. यहां अलग-अलग राज्यों की अपनी संस्कृतियां और त्यौहार (Festival) है, जिन्हें लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते है. भारत में ऐसा ही एक खूबसूरत राज्य है केरल (Kerala) भी है. खूबसूरत समुद्री तट और पर्यटन स्थलों के लिए इंडिया ही नहीं पूरी दुनिया में फेमस है. इसके अलावा केरल राज्य अपनी संस्कृति और त्यौहारों के लिए भी जाना जाता है.

 

खासतौर पर ओणम जैसे त्यौहार पर केरल में देश और विदेश से सैलानी घूमने आते हैं. अगर आप भी ओणम फेस्टिवल पर केरल घूमने का मन बना रहें हैं तो आइए आपको बताते हैं कि, ओणम त्यौहार के साथ साथ आप केरल में किन जगहों पर घूम सकते हैं और खूबसूरत नज़ारों का आनंद उठा सकते हैं.

 

त्रिशूर

ओणम (Onam) पर्व पर केरल जा रहें हैं तो आपको घूमने वाली लिस्ट में सबसे ऊपर त्रिशूर का नाम रखना चाहिए. केरल के समुद्र तट के किनारे स्थित त्रिशूर शहर अपनी खूबसूरती के लिरए प्रसिध्द है. यहां हर दिन लगभग हजारों पर्यटक (Tourist) घूमने आते हैं. खासतौर पर ओणम पर्व पर यहां टाइगर डांस देखने के लिए दक्षिण भारत के हर राज्य से हजारों लोग पहुंचते हैं. वहीं यहां का पुली-कली नृत्य भी बेहद प्रसिद्ध है. 

 

तिरूवनंतपुरम

केरल घूमने गए हैं और तिरूवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) नहीं गए तो फिर केरल जाने का कोई फायदा नहीं है. ओणम का त्यौहार तिरूवनंतपुरम में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. पूरे शहर में लगभग 20 स्थानों पर ओणम को लेकर बड़े-बड़े सांसकृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस शहर को ओणम पर दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है. यहां ओणम पर सभी धर्म के लोग बड़ी संख्या में मस्ती-धमाल करते हैं. यहां सबसे खास नौका विहार है जिसे ओणम के दिन देखा जा सकता है. 

 

अराणमुला

कई लोगों ने टीवी या फिर फिल्मों में स्नेक बोट (snake boat) रेस तो शायद देखी ही होगी. यही स्नेक बोट रेस ओणम के दिन अराणमुला में देखने को मिलती है. ओणम के दिन ही यहां यह खास प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है, जिसे देखने के लिए भारत देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी सैलानी हजारों की संख्या में पहुंचते हैं. इसके अलावा अराणमुला में ओणम पर्व पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. 

 

एलेप्पी, त्रिवेंद्रम, कन्नूर-

अगर ओणम त्यौहार पर आप केरल में हैं तो आप त्रिशूर, तिरूवनंतपुरम के अलावा भी एलेप्पी, त्रिवेंद्रम, कन्नूर और पलक्कड़ सहित त्रिक्काकारा मंदिर में ओणम पर्व का लुफ्त उठा सकते हैं. इन स्थानों को भी ओणम पर बेहतरीन तरीके से सजाया जाता है. केरल स्थित इन जगहों की खूबसूरती देखते ही बनती है. इसके अलावा यहां पर भी ओणम पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाता है.

 

ये भी पढ़ें