गर्मी का ऐसा समय होता है जब माता -पिता और बच्चे फ्री रहते हैं और वो कहीं जाने का प्लान बनाते हैं. अगर आप भी कहीं बेस्ट जगह जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप पोखरा जा सकते हैं. नेपाल का पोखरा एक पर्यटन स्थल है जिसे पर्यटक बहुत पसंद करते हैं. अगर आप विदेश यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आप पोखरा की यात्रा का प्लान बना सकते हैं. पोखरा में कुछ पर्यटन स्थल हैं जिन्हें देखने के बाद आप खुश होंगे. 


डेविस फॉल्स


डेविस फॉल्स हवाई अड्डे से 2 किमी की दूरी पर स्थित यह झरना देखने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक है. नेपाली भाषा में इस झरने को 'पाताले चाँगो' के रूप में जाना जाता है. इस स्प्रिंग का पानी किसी नदी या झील में नहीं बहता है, बल्कि कई गुफाओं में गायब होने वाले एक रहस्यमय अंधेरे गड्ढे में बहता है.


फेवा झील 


फेवा झील नेपाल की दूसरी सबसे बड़ी झील है. इस झील को देखने वाले लोगों के लिए एक और पास का आकर्षण ताल बराही मंदिर है. यह नेपाल में हिन्दुओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थानों में से एक है. आप यहां जाकर सुकून के पल  बिता सकते हैं.


पोखरा शांति स्तूप


पोखरा की शांति स्तूप एक खूबसूरत बौद्धिक स्मारक है जो आनाडू पहाड़ी के शीर्ष पर खड़ा है. यह देश की पहली और विश्व की 71वीं शांति शिवालय है, जिसकी ऊचाई 115 फीट है और ऊंचाई 344 फीट है. यहां से फेवा झील का खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है. आप यहां जाएंगे तो ये नजारा कभी नहीं भूलेंगे.


सारंगकोट


सारंगकोट पोखरा के बाहरी इलाके में  स्थित एक छोटा सा गाँव है. यहाँ से पोखरा घाटी का अद्भुत दृश्य देखने को मिलता है. समुद्र तल से 1600 मीटर की ऊचांई पर स्थित यह स्थान पैराग्लाइडिंग के लिए टेक-ऑफ जगहा है. अगर आप नेपाल में कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज करने के लिए ढूंढ रहे हैं, तो यह एक जगह है जो आपको देखनी चाहिए.


 ये भी पढ़ें : Memorable Train Routes: आपको भी पसंद है ट्रेन का सफर, ये हैं बेस्ट ट्रेन रूट्स जो जर्नी में लगा देतें हैं चार चांद