मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रचंड रूप हर किसी का दम निकाल रहा है. वहीं, गर्मियों की छुट्टियां भी हो चुकी हैं. ऐसे में हर कोई गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए कूल-कूल जगहों को ढूंढ रहा है. आइए आपको ऐसे तीन ठिकानों से रूबरू कराते हैं, जहां आप महज 10 हजार रुपये खर्च करके पहुंच सकते हैं. साथ ही, नेचुरल ब्यूटी का लुत्फ उठाते हुए जमकर एंजॉय भी कर सकते हैं. 


सबसे बेस्ट है दार्जिलिंग


जून में कहीं घूमने की ख्वाहिश है तो आप सबसे पहला ठिकाना दार्जिलिंग को बना सकते हैं, क्योंकि जून में घूमने के लिए दार्जिलिंग से बेहतरीन जगह कोई और नहीं हो सकती. आप महज 10 हजार रुपये खर्च करके यहां तीन से चार दिन बिता सकते हैं. अगर आप दिल्ली से आ रहे हैं तो ट्रेन से करीब तीन हजार रुपये में दार्जिलिंग आने-जाने का टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं, लोकल टूर के साथ-साथ खाना-पीना मिलाकर करीब 6-7 हजार रुपये का खर्च आ जाएगा. 


अगर आपने दार्जिलिंग का प्लान बना लिया है तो जान लीजिए कि वहां क्या-क्या घूमना चाहिए. यहां सबसे पहले आप मिरिक और पशुपति घूमने के लिए जा सकते हैं, जो नेपाल के बॉर्डर पर स्थित है। इसके अलावा बतासिया लूप, टाइगर हिल और यिगा चोलंग बौद्ध मठ की खूबसूरती तो आपका दिल ही लूट लेगी. तीस्ता नदी में रिवर राफ्टिंग का तो मजा ही अलग है. गौर करने वाली बात यह है कि एडवेंचर राइड्स करने पर ट्रिप का खर्च बढ़ सकता है.


मुन्नार तो एकदम मनोहर


गर्मी से निजात पाना चाहते हैं और जून में घूमने की ख्वाहिश है तो मुन्नार से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. आप कम वक्त और कम बजट में भी मुन्नार की सैर कर सकते हैं. जून से सितंबर का वक्त मुन्नार घूमने के लिए बेहद शानदार माना जाता है, क्योंकि मॉनसून में यहां की खूबसूरती एकदम अलग ही होती है. तीन-चार दिन के ट्रिप के लिए आपको करीब 10 हजार रुपये खर्च करने होंगे. 


मुन्नार में आप मत्तुपेट्टी डैम, लॉकहार्ट टी पार्क, मीसापुलिमाला, चीयाप्पारा वॉटरफॉल्स आदि घूम सकते हैं. यहां का खाना काफी शानदार होता है, जिसका स्वाद आपको ताउम्र याद रहेगा. अगर आप दिल्ली से मुन्नार जाना चाहते हैं तो आपको एर्नाकुलम जंक्शन का टिकट लेना होगा. आप एर्नाकुलम से बस लेकर मुन्नार पहुंच सकते हैं. यह सफर करीब दो से ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा. मुन्नार में आपको बजट होटल मिल जाता है, जो जेब पर भारी नहीं पड़ता.


दिल लूट लेगा धर्मशाला


गर्मियों के दौरान पहाड़ों में घूमने की चाह रखते हैं तो धर्मशाला का रुख कर सकते हैं. दिल्ली से धर्मशाला के लिए आपको वॉल्वो मिल जाती हैं, जो ओवरनाइट जर्नी में आपको धर्मशाला पहुंचा देती हैं. धर्मशाला में आपको बजट होटल तो आराम से मिल जाते हैं, लेकिन फूड थोड़ा कॉस्टली पड़ सकता है. हालांकि, 10 हजार के बजट में आप तीन-चार दिन का ट्रिप आराम से पूरा कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: पार्टनर संग निहारना है तारों भरा आसमान तो उत्तराखंड के ये ठिकाने बेस्ट, खुद देख लें लिस्ट