उत्तर-पूर्व भारत घूमना पर्यटन काफी पसंद करते हैं. अगर आप उत्तर-पूर्व भारत के असम और मेघालय में जाने का मन बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास मौका लेकर आया है. बता दें इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC बहुत शानदार और किफायती टूर पैकेज का अवसर दे रहा है. इस पैकेज की मदद से आप आसानी से कम कीमत में उत्तर-पूर्व भारत घूम सकते हैं. आप इस पैकेज में गर्लफ्रेंड या परिवार वालों के साथ आराम से यात्रा कर सकते हैं.


कितनों दिनों का ये पैकेज 


IRCTC ने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देने वाले एक ट्वीट किया है. यह पैकेज 6 रात्रि और 7 दिनों के लिए है. इसमें 'असम-मेघालय एक्स कोयंबटूर' का नाम दिया गया है. इस पैकेज के जरिए, आप उत्तर-पूर्व के दो राज्यों, असम और मेघालय की यात्रा कर सकेंगे. यह पैकेज 25 मार्च, 2024 से शुरू होगा. इस पैकेज में आप गुवाहाटी, शिलॉंग, काजीरंगा घूम सकते हैं. वो काफी कम कीमत है. इस पैकेज में आपको कई सुविधा मिलेगी. साथ ही यात्रा का बीमा भी मिलेगा. 


टूर पैकेज की विशेषताएं



  • पैकेज का नाम - असम मेघालय एक्स कोयंबटूर (SEA42)

  • यात्रा किया जाने वाला स्थान - गुवाहाटी, शिलॉंग, काजीरंगा

  • यात्रा कितने दिन तक रहेगी - 6 रात्रि और 7 दिन

  • प्रस्थान तिथि - 25 मार्च, 2024

  • यात्रा मोड - फ्लाइट

  • हवाई अड्डा/प्रस्थान समय - कोयंबटूर, 17.50 बजे


कितना होगा किराया


इस पैकेज की कीमत की बात करें तो अगर एक व्यक्ति है तो किराया Rs 65,770 होगा, अगर दो व्यक्ति हैं तो किराया प्रति व्यक्ति Rs 57,260 होगा, अगर तीन व्यक्ति हैं तो किराया प्रति व्यक्ति Rs 55,430 होगा. 5 से 11 वर्ष के बच्चे के लिए एक बिस्तर के साथ शुल्क Rs 50,540 है और 5 से 11 वर्ष के बच्चे के लिए बिना बिस्तर के शुल्क Rs 45,300 है. जबकि 2 से 4 वर्ष के बच्चों के लिए किराया Rs 38,530 होगा. यात्री इस टूर पैकेज के लिए IRCTC वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ इन मंदिरों के लिए हैं फेमस, आप भी बनाएं यहां आने का प्लान