लग्जरी ट्रेन में तो आप सभी घूमे होंगे, लेकिन क्या आपने सोचा है कि आप ट्रेन में शादी का फोटोशूट भी करवा सकते हैं. नहीं ना आज हम आपको बताएंगे कैसे? ये ट्रेन का नाम पैलेस ऑन व्हील्स है. बहुत से लोगों को अभी यह नहीं पता है कि पैलेस ऑन व्हील्स क्या है. यह भारत की सबसे पहली लग्जरी ट्रेन है. जिसे 26 जनवरी 1982 को शुरू किया गया था. ये ट्रेन फुली एयरकंडीशनर है और वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस है. इस ट्रेन में एअरकंडीशनर सैलून, बेडरूम, लाउंज, पेंट्री, किचन, डाइनिंग कार, वॉल टू वॉल कारपेटिंग और व्यक्तिगत सेवाओं से लेकर स्टॉक बार जैसी तमाम विश्व स्तरीय सुविधाएं मौजूद हैं.


कारपोरेट बैठकें भी होगी


दुनिया की सबसे खूबसूरत और शानदार ट्रेनों में शामिल 'पैलेस ऑन व्हील्स' में जल्द ही कारपोरेट बैठकें की जा सकेंगी और शादी का फोटोग्राफी भी होगा. बता दें राजस्थान सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. इसके तहत ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ एवं ‘वेडिंग फोटोग्राफी’ जैसे कार्यक्रमों को और अधिक यादगार बनाने की चाह रखने वाले लोग इस खूबसूरत ट्रेन का इस्तेमाल कर सकेंगे.


डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा


उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा राजस्थान को भारत और विदेशों में पर्यटन का केंद्र बिंदु बनाया जाए. पैलेस ऑन व्हील्स को 'डेस्टिनेशन वेडिंग' के लिए उपलब्ध कराना एक महत्वपूर्ण निर्णय है. यह न केवल राजस्थान में 'डेस्टिनेशन वेडिंग' को बढ़ावा देगा, बल्कि इससे विदेशी पर्यटकों में राजस्थानी कला, संस्कृति तथा वैदिक विवाह परंपराओं को लेकर भरोसा भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ में शादी करने वाले जोड़े न केवल अपने सबसे महत्वपूर्ण पलों को यादगार बना सकते हैं.


राजस्थान में 120 से अधिक किला और महल


प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया हमारी योजना इसी सीजन से पैलेस ऑन व्हील्स के दरवाजे ऐसे कार्यक्रमों के लिए खोलने की है. सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. तारीख और मूल्य पैकेज पर आने वाले दिनों में चर्चा की जाएगी. लोग बुकिंग ऑनलाइन कर सकेंगे. पैलेस ऑन व्हील्स का संचालन और रख रखाव राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) द्वारा किया जाता है. पर्यटन विभाग के अनुसार देश की 75 प्रतिशत विरासती या ‘हेरीटेज’ संपत्तियां राजस्थान में हैं जो इसे 'डेस्टिनेशन वेडिंग्स' के लिए देश में सबसे पसंदीदा गंतव्य बनाती हैं. राज्य में 120 से अधिक किलों, महलों और हवेलियों का उपयोग 'डेस्टिनेशन वेडिंग' के लिए किया जा रहा है.


(भाषा इनपुट के साथ)


ये भी पढ़ें : IRCTC Mizoram package: आईआरसीटीसी लाया मिजोरम जाने का दमदार ऑफर, इतनो दिनों का सिर्फ लगेगा 30 हजार