छत्तीसगढ़ इन मंदिरों के लिए हैं फेमस, आप भी बनाएं यहां आने का प्लान
रतनपुर महामाया मंदिर यह मंदिर बिलासपुर जिले से 28 किलोमीटर की दूरी पर है. भक्त यहां माँ महामाया की कृपा के लिए आते हैं. यह मंदिर 300 साल से भी अधिक पुराना है.
दंतेश्वरी माता मंदिर यह मंदिर दंतेवाड़ा जिले में है. इसे देवी के 52 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. पौराणिक संदर्भ बताते हैं कि यहां दंतेश्वरी माता का दांत गिरा था.
महामाया मंदिर यह मंदिर अंबिकापुर में पहाड़ी पर स्थित है, इस मंदिर में नवरात्रि के दौरान विशेष पूजा की जाती है. यहां बलियां भी चढ़ाई जाती हैं. कहा जाता है कि यह एक बहुत प्राचीन मंदिर है.
खल्लारी माता मंदिर यह मंदिर महासमुंद जिले से 25 किलोमीटर की दूरी पर है, यह मंदिर पहाड़ी की चोटी पर बना है. यहां माता के स्थान पर सदा भक्तों की भीड़ रहती है.
डोंगरगढ़ देवी मंदिर यह मंदिर डोंगरगढ़ शहर में एक उच्च पहाड़ी पर है. यहां नवरात्रि के दौरान एक भव्य मेला आयोजित होता है. पहाड़ी पर स्थिति के कारण यहां से बहुत दूर तक शहर दिख सकता है.