घूमने-फिरने के शौकीन लोग हमेशा ही ट्रिप के लिए नई जगह-जगह तलाश लेते हैं. अगर बजट मजबूत है तो लोग सबसे पहले बाहरी देशों को प्राथमिकता देना पसंद करते हैं. क्योंकि विदेश तो भई विदेश है. उसका अलग ही क्रेज है. विदेश घूमने का लोगों को इतना शौक होता है कि वे हजारों-लाखों रुपये तक खर्च देते हैं. हालांकि कई बाहरी देशों में घूमने की ख्वाहिश की वजह से हम भारत की कई खूबसूरत जगहों को नजरअंदाज कर देते हैं. जबकि भारत में भी ऐसी कई जगह हैं, जहां की सुंदरता विदेशों की खूबसूरती को टक्कर देती है.


अगर आपका बजट लिमिटेड है और विदेश जैसा आनंद उठाने की ख्वाहिश रखते हैं तो यहां हम भारत की कुछ ऐसी ही खास जगह का जिक्र करने जा रहे हैं, जहां जाकर आपको बिल्कुल ऐसा ही लगेगा कि आप विदेश में हैं. 


अंडमान और निकोबार आइलैंड


अंडमान और निकोबार आइलैंड भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है. यह आइलैंड 572 छोटे और बड़े द्वीपों से मिलकर बना है. हालांकि केवल कुछ ही द्वीपों पर लोग रहते हैं. अंडमान एक टूरिस्ट स्पॉट है, जो किसी विदेश की खूबसूरती को सीधे सीधे टक्कर देता है. हॉलिडे मनाना हो या हनीमून ये जगह सभी खास ओकेशन के लिए एकदम परफेक्ट है. ये थाईलैंड के फी फी द्वीप से ज्यादा सुंदर है. तो अगर आप भी भारत में विदेश का मजा लेने की सोच रहे हैं तो अंडमान और निकोबार का रुख कर सकते हैं.


थार मरूस्थल 


'थार' को देश का सबसे बड़ा रेतीला मरुस्थल माना जाता है. इसकी खासियत यह है कि यह राजस्थान और गुजरात की सीमा से लेकर पाकिस्तान तक फैला हुआ है. थार मरूस्थल का 90 प्रतिशत भाग राजस्थान में है. थार मरूस्थल अप्रीका के सहारा मरुस्थल जितना ही खूबसूरत है, इसलिए आपको अगर रेगिस्तान देखने का शौक है तो आप सहारा के बजाय राजस्थान के थार मरूस्थल जा सकते हैं. 


कश्मीर


स्विट्जरलैंड को देखने की ख्वाहिश रखते हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं. आप भारत में ही स्विट्जरलैंड की सुंदरता का मजा ले सकते हैं. जी हां, कश्मीर इतनी खूबसूरत जगह है, जहां जाकर स्विट्जरलैंड को देखने की ख्वाहिश आप भुला बैठेंगे और आपका बार-बार यहां आने का मन करेगा. सुंदर झीलें, बर्फ से ढंके पहाड़, हरे-भरे पेड़ इसकी सुंदरता को काफी ज्यादा बढ़ा देते हैं. कई मैरिड कपल के लिए यह सबसे मन पसंदीदा 'हनीमून स्पॉट' है.    


चित्रकूट झरना


चित्रकूट झरना को भारत का नियाग्रा भी कहा जाता है. यह झरना बेहद खूबसूरत है और ज्यादातर टूरिस्ट को पसंद आती है. झरना देखने के शौकीन लोग चित्रकूट का रुख कर सकते हैं. यहां घूमने का सबसे अच्छा वक्त अक्टूबर से मार्च के बीच का होता है.


लक्षद्वीप


लक्षद्वीप भारत का सबसे सुंदर केंद्र शासित प्रदेश हैं. इस जगह को आप अपने दोस्तों, फैमिली या पार्टनर के साथ एन्जॉय कर सकते हैं. घूमने के लिए और विदेश का सुख उठाने के लिहाज से यह जगह एकदम बेस्ट है.
 
ये भी पढ़ें: Girlfriend Broke Toilet: क्रिसमस पर पहली बार बॉयफ्रेंड के पेरेंट्स से मिलने गई थी गर्लफ्रेंड, तोड़ डाला टॉयलेट