Cheap Tourist Places In India: दिसंबर के खत्म होने के साथ ही साल 2022 का भी अंत हो रहा है और नए साल यानी 2023 की शुरुआत हो रही है. नया साल किसी त्योहार से कम नहीं है. जिस खुशी के साथ हम तमाम त्योहारों को सेलिब्रेट करते हैं, ठीक उसी तरह हम न्यू ईयर को भी धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. आज देशभर में क्रिसमस सेलिब्रेट किया जा रहा है. क्रिसमस ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में सेलिब्रेट किया जाने वाला एक फेस्टिवल है. न्यू ईयर के जश्न का आगाज आज से ही हो जाता है. 


बड़ी संख्या में लोग दिसंबर के आखिरी हफ्ते से ही न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के लिए बस्ता उठाए दुनिया को तलाशने निकल पड़ते हैं. फेस्टिव सीजन में अक्सर ज्यादा भीड़ भाड़ होने वजह से चीजें मंहगी हो जाती हैं. होटलों में ठहराना भी महंगा हो जाता है, लेकिन आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां अपने बजट की चिंता किए बगैर आप जाने के बारे में सोच सकते हैं. यहां हम कुछ सस्ती और आपके लो बजट के मुताबिक कुछ जगह बता रहे हैं, जहां जाकर आप आराम से न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं.


कसोल


कसोल माचल प्रदेश में पार्वती नदी के तट पर स्थित एक गांव है. कसोल हमेशा से नेचर लवर्स, बैकपैकर्स और हाइकर्स के लिए एक मेन ट्रिप प्वाइंट रहा है. यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, बर्फ से ढके पहाड़, धुंध भरी सुबह, हरे भरे पेड़, पार्वती वैली की सरसराहट और हिमाचली फूड के लिए जानी जानी है. कसोल में कई होमस्टे और होटल हैं, जहां रहना और खाना बेहद सस्ता है. अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो बिना सोचे आप जगह का रुख कर सकते हैं. 


पुडुचेरी


पांडिचेरी या पुडुचेरी, जिसे आमतौर पर पोंडी के नाम से भी जाना जाता है. भारत के दक्षिण-पूर्वी तट पर बसा ये एक छोटा सा शहर है. शांति की तलाश करने वाले लोगों के लिए यह जगह बहुत बेहतर और अच्छी है. औपनिवेशिक युग के विला, बोहेमियन-ठाठ कैफे, फ्रांसीसी खाना और बोगेनविलिया-ड्रेप्ड टाउनहाउस आपके अनुभव को बेहतर बनाएंगे. अगर आपका लो बजट है तो इस न्यू ईयर आर पुडुचेरी घूमने के बारे में सोच सकते हैं.


अल्लेप्पी


केरल का अल्लेप्पी अपने हरे-भरे ग्रामीण इलाकों, लैगून और जलमार्गों के लिए प्रसिद्ध है. यहां आप हाउसबोट में आराम से घूमने का आनंद उठा सकते हैं. इसके अलावा, स्वादिष्ट समुद्री भोजन का स्वाद भी चख सकते हैं. भारत में सबसे सस्ती सोलो ट्रिप में से एक अल्लेप्पी आपको बेहद अच्छी जगह लगेगी. अगर आप न्यू ईयर पर घुमने का मन बना रहे हैं तो इस जगह को बिल्कुल नजरअंदाज ना करें.


पुष्कर


पुष्कर एक कल्चरल हॉट्सपॉट है, जो आकर्षण का केंद्र होने के साथ-साथ भारत के सबसे पुराने शहरों में शुमार है. पुष्कर की मार्केट, खूबसूरत मंदिर, विश्व प्रसिद्ध ऊंट मेले, 52 स्नान घाटों वाली एक पवित्र झील और भी बहुत कुछ इस जगह की खूबसूरती है. इस शहर का अपना एक अनोखा आकर्षण है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. ये जगह बेहद सस्ती भी है, जो लो बजट वाले लोगों को काफी भाएगी. 


सिक्किम


सिक्किम एक अनूठा कभी न भुला पाने वाले अनुभवों का शहर है. यह पहाड़ी राज्य अपने प्राचीन अल्पाइन जंगलों, ऊंचे बर्फ से ढके पहाड़ों, खूबसूरत गांवों से भरे ऊबड़-खाबड़ रास्तों के लिए प्रचलित है. सिक्किम में बहुत सारे लो बजट के होमस्टे हैं. न्यू ईयर की छुट्टी के लिए और सस्ते भोजन के लिए यहां कई सारे कैफे भी हैं.


ये भी पढ़ें: Christmas 2022: शिमला और मुंबई में रहने वाले लोग इन जगहों पर मनाएं क्रिसमस, नहीं भुला पाएंगे यादें