स्विट्जरलैंड जाना हर भारतीय का ख्वाब होता है. जो भी यहां जाते हैं, उनका सफर माउंट टिटलिस की यात्रा किए बिना अधूरा ही रहता है. समंदर से 3238 मीटर ऊंचे बर्फ से ढंके इस माउंटेन पर जाकर खूबसूरत वादियों को हर कोई निहारना चाहता है. खास बात यह है कि सर्दियों के मौसम में यहां जाने वालों की तादाद में काफी ज्यादा इजाफा हो जाता है, क्योंकि हर कोई बर्फ की सफेद चादर से ढंकी वादियों को अपनी नजरों में कैद करना चाहता है. 


यश चोपड़ा का स्विट्जरलैंड देखने की तमन्ना


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि स्विट्जरलैंड जाने वाले इंडियंस अब यश चोपड़ा का स्विट्जरलैंड देखने जरूर जाते हैं. दरअसल, भारतीय यहां सिर्फ खूबसूरत बर्फीली वादियां ही नहीं देखने जाते, बल्कि उनका मकसद राज और सिमरन यानी शाहरुख और काजोल के कटआउट देखना भी होता है. बता दें कि टिटलिस वैली में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के ड्रेसअप में शाहरुख और काजोल के कटआउट लगाए गए हैं. बॉलीवुड लवर्स यहां राज और सिमरन के साथ जमकर फोटो खिंचवाते हैं. इसके बाद वे टिटलिस क्लिफ वॉक करते हैं और ग्लेशियर केव देखने जाते हैं.


क्या है यहां जाने का तरीका?


शाहरुख-काजोल के फ्रोजन अवतार से मुलाकात करने के लिए एंजलबर्ग नाम के छोटे-से गांव में जाना पड़ता है, जो सेंट्रल स्विट्जरलैंड में मौजूद है. इसके लिए आपको ल्यूसर्न से ल्यूसर्न-एंजलबर्ग एक्सप्रेस पकड़नी होती है, जो महज 45 मिनट में आपको इस खूबसूरत गांव तक पहुंचा देती है. बता दें कि इस गांव में कई लग्जरी होटल भी हैं, जहां आपको रहने के लिए जगह आराम से मिल जाती है.


केबल कार का भी उठा सकते हैं लुत्फ


टिटलिस वैली के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाने के लिए आप केबल कार का सहारा भी ले सकते हैं. दरअसल, वादियों में मौजूद ऊंचे ठिकानों तक जाने के लिए केबल कार की सर्विस मौजूद है, जो दिनभर चलती है. हालांकि, जब तेज हवाएं चलती हैं या बर्फबारी होती है तो केबल कार सर्विस को बंद कर दिया जाता है.


गांव का नाम कैसे पड़ा एंजलबर्ग?


बता दें कि एंजलबर्ग के शानदार टूरिस्ट पॉइंट्स में 12वीं सदी में बना मठ भी है. एंजलबर्ग में 1120 ईसवीं से बेनेडिक्टिन मठ अस्तित्व में है. यहां सेंट बेनेडिक्ट को फॉलो करने वाले भिक्षुओं का एक समुदाय अब भी रहता है. यह स्विट्जरलैंड का सबसे बड़ा मॉन्स्ट्री चर्च है. इसी मठ ने गांव का नाम एंजलबर्ग रखा था, जिसका मतलब फरिश्तों की आवाज होता है. इसका नजारा भी बेहद शानदार है.


यह भी पढ़ें: जयपुर घूमकर दिल हुआ गुलाबी तो देख लें 200 किमी में आने वाले ये पॉइंट्स, नजर आएगा रंगीलो राजस्थान