Travel Diaries : कई बार ऐसा लगता है जैसे ऑफिस के काम से मन भर गया हो और कहीं घूम आया जाए, लेकिन पॉकेट देखकर हम अपना मन मार कर रह जाते हैं. अगर आप भी इसी सिचुएशन में फंसे हैं तो हम आपको देंगे ट्रैवल टिप्स कि कैसे आप कम से कम बजट में घूमकर आ सकते हैं वो भी अपनी किसी भी फेवरट जगह पर.


ऑफ सीज़न में जाएं घूमने-


अगर आपका कहीं जाने का मन है, लेकिन आपके पास उतना बजट नहीं है तो थोड़ा सा प्लान में चेंज करें. आप उस जगह पर ऑफ सीज़न में जाएं जब लोग वहां नहीं जाते हों, इससे न सिर्फ आप अच्छे से कम भीड़ के चलते उस जगह को एक्सप्लोर कर पाएंगे बल्कि आपका वहां रहना-खाना भी काफी सस्ता होगा.


ये भी पढ़ें- New Bride Problems: शादी के तुरंत बाद नई दुल्हन जरूर फेस करती है ये परेशानियां, अगर आपकी भी हुई है नई शादी तो कर पाएंगी Relate


होटल की जगह हॉस्टल करें ट्राई-


इस बार ऐसा करें कि होटल्स में महंगे स्टे की जगह आप हॉस्टल प्रिफर करें. इसके लिए सबसे पहले कई वेबसाइट्स खंगालिए और देखिए किस जगह आपको सबसे ज़्यादा सस्ता स्टे मिल रहा है. ऐसा करके आप काफी बचत कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- Travel Ideas: परिवार के साथ बिताना चाहते हैं छुट्टियां तो इन जगहों पर जाएं, शानदार हैं ये शहर


खाने के लिए महंगे होटल्स से बनाएं दूरी-


खाने के लिए आप किसी महंगे होटल में जाने के बजाए सस्ती जगह जा सकते हैं या आप ढाबे पर भी खाना खा सकते हैं. वहां का खाना न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि आपके बजट के लिए भी बहुत अच्छा होता है. वहीं आप अपने साथ इंडक्शन भी कैरी कर सकते हैं ताकि आप खुद ही बना कर खाना खा लें इससे आपकी पॉकेट पर काफी कम असर पड़ेगा. 


प्राइवेट ट्रांस्पोर्ट को न दें प्राथमिकता-


अगर आप चाहते हैं कि आप सस्ते में ही अपनी फेवरिट जगह को एक्सप्लोर कर लें तो आप कोशिश करें कि प्राइवेट वाहनों का इस्तेमाल करने से बचें. प्राइवेट कैब की जगह आप बस का प्रयोग कर सकते हैं या फिर स्कूटी किराए पर ले सकते हैं. इससे आपकी पॉकेट पर ज़्यादा असर नहीं पड़ेगा.