Marriage Problems: इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जब भी किसी लड़की की शादी होती है तो उसकी पूरी जिंदगी ही बदल जाती है. उसका रहन-सहन, उसका रूटीन सब कुछ बदल जाता है और वो एक ऐसी जगह आ जाती है जो उसके लिए पूरी तरह से नई होती है अगर आपकी भी नई-नई शादी हुई है तो आप भी इन परेशानियों से दो-चार जरूर हो रही होंगी.


हैवी कपड़े और ज्वैलरी कैरी करने की परेशानी-


शादी के बाद नई बहू से मिलने हर रोज कोई न कोई रिश्तेदार आते ही रहते हैं और इसलिए उसे हर दिन हैवी ज्लैवरी और हैवी लहंगा या साड़ी पहन कर बैठना पड़ता है और उस वक्त नई दुल्हन इतना अनकंफर्टेबल फील करती है कि उसके जहन में बस एक ही बात आती है कि वो किसी तरह से इन सभी से छुटकारा पा ले और एकदम आरामदायक कपड़ों में बैठे. 


ये भी पढ़ें- Marriage Advice : Love Marriage करना ही प्यार की आखिरी मंज़िल नहीं, इन चुनौतियों का भी करना होगा डटकर सामना


कैसे सोऊं?


ये एक नई दुल्हन की सबसे बड़ी टेंशन होती है कि इतने लोगों के बीच वो जब भी थकी-हारी हो, सो सकती है या नहीं. दरअसल वो काफी फॉर्मेलिटी फील करती है कि वो इतने लोगों के बीच कैसे सोए, लोग क्या सोचेंगे. शादी में इतनी थकावट होने के बाद भी वो सोने के लिए तरस जाती है.


ये भी पढ़ें- Relationship Advice : Engagement के बाद Wedding तक इन बातों का रखें खयाल, वरना टूट सकता है रिश्ता


किसे-किस नाम से बुलाया जाए? 


इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि नई दुल्हन की एक टेंशन ये भी होती है कि किसे कैसे बुलाया जाए, यानी किसे नाम से बुलाएं और किसे दीदी या भैया के नाम से. सबसे ज्यादा कंफ्यूजन तो इस बात को लेकर होती है कि अपने से छोटों को क्या कह कर बुलाया जाए क्योंकि भारतीय संस्कृति में कई रिश्ते ऐसे भी होते हैं जिन्हें छोटा होने पर भी वैसा ही सम्मान देना होता है जैसा कि बड़ों को. यकीन मानिए नई दुल्हन आधे समय तो इसी बात को सोचा करती है कि किसे कैसे बुलाना चाहिए.