किन्नौर घाटी खूबसूरत हिमालयी पहाड़ों में स्थित है. जहां प्राकृतिक सौंदर्य, संस्कृति और आध्यात्मिक वातावरण आपका मन मोह लेगा. किन्नौर हिमाचल की सबसे खूबसूरत घाटियों में से एक है जहां आप पहाड़, बर्फ से ढके पर्वत शिखर, फलदार पेड़-पौधे और पहाड़ी वन देख सकते हैं. यदि आप भी वहाँ जाना चाहते हैं, तो इसके बारे में जानना महत्वपूर्ण है, वहाँ कैसे पहुँचें और वहाँ कौन-कौन सी जगहें देखें. तो चलिए हम जानते हैं विस्तार से.


मध्य-अप्रैल से जून के महीनों को किन्नौर घूमने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. आप सितंबर से अक्टूबर के बीच भी किन्नौर जा सकते हैं. किन्नौर जाने के लिए आप हवाई जहाज से शिमला या चंडीगढ़ जा सकते हैं और वहाँ से बस या कार से घाटी तक पहुंच सकते हैं.


कई सुविधाएं मिलेगी


किन्नौर में रहने के लिए आपको कई सुविधाएं मिलेंगी. यहां आप होमस्टे, गेस्टहाउस या लक्जरी होटलों में रह सकते हैं. लेकिन किन्नौर जाते समय, आपको ध्यान में रखना चाहिए कि गैर-हिमाचल लोगों को यहाँ जाने के लिए इनर लाइन परमिट लेना होगा. किन्नौर जाना खुद में एक एडवेंचर है. पहाड़ों के बीच घाटी में हलकी हवाएं, छोटे साफ गाँव, जलप्रपात आपको मोह लेने के लिए पर्याप्त हैं. किन्नौर की सुतलेज नदी के किनारे शांतिपूर्ण बैठे होना ध्यान में लगाने जैसा है.


ट्रेक का आनंद


किन्नौर में कई छोटे गाँव हैं और प्रत्येक गाँव दूसरे से अलग है. किन्नौर में आप कामरू किले जा सकते हैं जहाँ कई बौद्ध मठ हैं. किन्नौर ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए एक अच्छी जगह है. यहां आप बहुत ही सुंदर पास में रूपिन पास ट्रेक कर सकते हैं. यहां आप उद्यानों में प्रकृति का आनंद भी ले सकते हैं.


खानों का लें आनंद


किन्नौर में स्थानीय खानों का आनंद लेना ना भूलें. यहां खाने में तिब्बत का प्रभाव दिखता है. आप यहां स्टीम्ड बंस (सिद्दू), नूडल सूप (थांग) और मटन करी (छा गोश्त) का आनंद ले सकते हैं. यहां पेड़ों से सेब, आलूबुखारा, खुबानी जैसे फल तोड़कर खाना ना भूलें.


ये भी पढ़ें : वृंदावन में मनाना है शानदार होली, सिर्फ इतना ही आएगा खर्च