वृंदावन में मनाना है शानदार होली, सिर्फ इतना ही आएगा खर्च
एबीपी लाइव | 20 Mar 2024 04:46 PM (IST)
1
आप दिल्ली से बस से वृंदावन-मथुरा जा सकते हैं. सबसे सस्ता टिकट आपको 200 रुपये में मिलेगा. आप ट्रेन से भी मथुरा जा सकते हैं, जिसकी कीमत 1000-2000 रुपये तक है.
2
होटल में रहने का खर्च 500 रुपये से 3000 रुपये तक हो सकता है. भोजन का खर्च लगभग 500 रुपये से 1000 रुपये तक होगा.
3
यात्रा के लिए आप इ-रिक्शा या ऑटो ले सकते हैं. रिक्शा चालक आपको प्रमुख मंदिरों का दौरा कराने के लिए 300 से 500 रुपये लेगा.
4
आप कृष्णजन्मभूमि, बांके बिहारी मंदिर, रंगनाथ मंदिर, प्रेम मंदिर भी देख सकते हैं.
5
दिल्ली से यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से आप वृंदावन- मथुरा को सिर्फ दो घंटे में पहुंच सकते हैं. अपनी गाड़ी या बस से आप दिल्ली से मथुरा पहुंच सकते हैं.