गर्मी के मौसम में बालों की चमक बहुत जल्दी खराब हो जाती है. क्योंकि तेज धूप और तपिश के कारण बालों को बहुत नुकसान होता है. बाल 95 प्रतिशत तक केराटिन से बने होते हैं, जो खास तरह का प्रोटीन होता है. गर्मी और धूप से आपके बाल खराब ना हों इसके लिए आप यहां बताए जा रहे तीन खास घरेलू नुस्खों का उपयोग कर सकते हैं...


1. बालों में दही लगाएं


आप अपने बालों को शैंपू करने से पहले इनमें दही लगाकर छोड़ दें. फिर 30 मिनट बाद शैंपू कर लें. इससे आपके बालों को सभी जरूरी न्यूट्रिएंट्स मिलेंगे और इनकी डैमेज हुई लेयर भी जल्दी रिपेयर होगी. इससे आपके बाल अधिक शाइनी और स्मूद दिखेंगे.


2. ऐलोवेरा जेल लगाएं
आप अपने बालों में प्योर ऐलोवेरा जेल लगा सकते हैं. घर में लगे ऐलोवेरा को काटकर इसका गूदा निकालें और इसे मिक्सी में पीसकर लिक्विड फॉर्म में ले आएं. अब इसे शैंपू से 15-20 मिनट पहले बालों में लगा लें और फिर शैंपू कर लें. आप चाहें तो इसे धूप में निकलने से पहले भी अपने बालों पर लगा सकते हैं. यह सिर्फ 10 मिनट में सूख जाता है और बालों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देता है.


3. सरसों का तेल


रात को सोने से पहले सिर में सरसों तेल से मालिश करें और सुबह उठकर शैंपू कर लें. आप ऐसा हर दिन करेंगे तो पाएंगे कि आपके बाल काले, लंबे,घने और मजबूत हो गए हैं. साथ ही सिर में नियमित रूप से मालिश करने पर आपको गर्मी में सिर में भारीपन होना, चक्कर आना या थकान हावी होने जैसी समस्या भी नहीं होगीं.


सरसों तेल उत्तर भारतीय लोगों के बालों के लिए किसी वरदान की तरह है. वहीं अगर आप दक्षिण भारत में रहते हैं तो आपको यह उपयोग नारियल तेल के साथ करना चाहिए. क्योंकि दक्षिण भारत की जलवायु के अनुसार, वाहं के लोगों के बालों पर नारियल का तेल अधिक अच्छा रहता है. हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने अपने एक विडियो में बताया है कि आप जहां रहते हैं, वहां की जलवायु में तैयार होने वाली फसल से बना तेल आपके लिए सबसे बेहतर होता है.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: अच्छी नींद चाहिए तो खाने में इस मसाले का करें कम इस्तेमाल, रात को नहीं लगाने पड़ेंगे बाथरूम के चक्कर


यह भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में सैर-सपाटा बनेगा बेहद मजेदार, बस ध्यान रखें ये ट्रैवलिंग टिप्स