Weekly Vrat Tyohar 2023 (26 June-2 july): जून महीने का आखिरी हफ्ता व्रत-त्योहारों की दृष्टि से बहुत ही खास रहने वाला. इस हफ्ते यानी 26 जून से 2 जुलाई के दौरान कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं.


जून के आखिरी हफ्ते से ही चातुर्मास की शुरुआत हो जाएगी, जोकि इस साल 5 महीने तक रहेगा. इसकी के साथ इस हफ्ते देवशयनी एकादशी, मासिक दुर्गाष्टमी, कोकिला व्रत, वासुदेव द्वादशी और शनि प्रदोष व्रत जैसे त्योहार पड़ेंगे. इस तरह से धार्मिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह बहुत खास होने वाला है. जानते हैं 26 जून से 2 जुलाई के बीच पड़ने वाले व्रत-त्योहारों के बारे में.




  • 26 जून 2023 सोमवार, मासिक दुर्गाष्टमी (Masik Durga Ashtami 2023): पंचांग के अनुसार हर माह दुर्गाष्टमी पड़ती है, जिसे मासिक दुर्गाष्टमी कहते हैं. इस बार आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाएगा. वहीं इस बार आषाढ़ गुप्त नवरात्रि पर्व पर दुर्गाष्टमी व्रत रखा जाएगा. इस दिन मां भगवती की पूजा की जाती है. इससे साधक को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

  • 29 जून 2023 गुरुवार, देवशयनी एकादशी और चातुर्मास प्रारंभ (Devshayani Ekadashi 2023 and Chaturmas 2023): आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी है और इसी दिन से चातुर्मास भी शुरू हो जाएगा. चातुर्मास लगते ही भगवान विष्णु  का वास क्षीरसागर में होता है और पूरे चार महीने तक विष्णु जी योग निद्रा में चले जाते हैं. हालांकि अधिकमास लगने के कारण इस साल चातुर्मास चार नहीं बल्कि पांच महीने का होगा.

  • 30 जून 2023 शुक्रवार, वासुदेव द्वादशी (Vasudev Dwadashi 2023): पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास में द्वादशी तिथि के दिन वसुदेव द्वादशी मनाई जाती है. साथ ही इस दिन देवशयनी एकादशी व्रत का पारण किया जाएगा. मान्यता है कि, वसुदेव द्वादशी पर भगवान श्रीकृष्ण की उपासना और व्रत से संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

  • 01 जुलाई 2023 शनिवार, शनि प्रदोष व्रत (Shani Pradosh Vrat 2023): पंचांग के अनुसार, आषाढ़ महीने में शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को शनि प्रदोष व्रत रखा जाएगा. शनिवार का दिन पड़ने के कारण इसे शनि प्रदोष व्रत कहा जाता है. प्रदोष व्रत पर भगवान शिव की पूजा का महत्व है.

  • 02 जुलाई रविवार, कोकिला व्रत (Kokila Vrat 2023): आषाढ़ पूर्णिमा के दिन कोकिला व्रत रखा जएगा. इस दिन भगवान शिव और देवी सती की पूजा होती है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से अखंड सौभाग्य और शीघ्र विवाह का वरदान मिलता है.


ये भी पढ़ें: Weekly Panchang 2023: 29 जून से पहले कर लें मांगलिक कार्य, जानें जून के आखिरी सप्ताह के शुभ मुहूर्त और योग



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.