Vaishakh Masik Shivratri 2024: वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 6 मई 2024 को मासिक शिवरात्रि व्रत किया जाएगा. मई में मासिक शिवरात्रि व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इसी दिन सोमवार भी है. मासिक शिवरात्रि व्रत और सोमवार दोनों शिव (Shiv ji) के प्रिय है.


मासिक शिवरात्रि व्रत सुखी वैवाहिक जीवन (Happy married life) और अच्छे वर की प्राप्ति के लिए अत्यंत लाभकारी बताया गया है. इस दिन कुछ खास काम जरुर करें, ये उपाय आपको शिव जी से मनचाहा वरदान दिला सकते हैं. जानें.


मासिक शिवरात्रि व्रत के उपाय (Masik Shivratri Upay)


सुखी वैवाहिक जीवन - वैशाख मासिक शिवरात्रि व्रत के दिन पांच सुहाग के सामान रखकर उसे सुहागिन को दान कर दें. इसके अलावा महिलाएं वट वृक्ष की 108 परिक्रमा करें और शिव जी का ध्यान करें. ये उपाय पति की लंबी उम्र के लिए बहुत कारगर है. सुखी दांपत्य जीवन प्राप्त होता है.


धन प्राप्ति के लिए - मासिक शिवरात्रि की रात शिवलिंग पर शमी पत्र चढ़ाएं और 'ॐ नमो भगवते रुद्राय नम:' मंत्र का जाप करते रहें और साथ ही शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें. मान्यता है कि इससे भोलेनाथ बेहद प्रसन्न होते हैं. धन-संपत्ति की सारी समस्याएं दूर हो जाती है.


व्यापार और नौकरी में तरक्की - नौकरी और बिजनेस में आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. असफलता मिल रही है तो मासिक शिवरात्रि की रात 11 से 12 बजे की बीच शिव जी के समक्ष चौमुखी घी का दीपक लगाएं और शांत मन से 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे हर परेशानी का अंत होता है.


परिवार में सुख - घर में क्लेश चल रहा है, परिवार के बीच मनमुटाव है तो मासिक शिवरात्रि के दिन पारद शिवलिंग की घर में स्थापना करें. इसके होने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. परिवार में सुख -शांति आती है. बरकत बढ़ती है.


Nautapa 2024 Date: नौतपा 2024 में कब से शुरू होगा ? पड़ेगी भीषण गर्मी, जानें 9 दिन तक क्या करें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.