Shani Sade Sati And Shani Dhaiya 2022: शनि 24 जनवरी 2020 से ही मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. इस ग्रह को एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में करीब ढाई साल का समय लग जाता है. पिछले साल शनि का राशि परिवर्तन नहीं हुआ था. लेकिन इस साल शनि अपनी राशि बदलेंगे. 29 अप्रैल 2022 में शनि मकर राशि छोड़ कुंभ में गोचर शुरू कर देंगे. इस राशि में शनि के आते ही कुछ राशि वालों को शनि के प्रकोप से मुक्ति मिल जाएगी तो वहीं कुछ राशि के जातक इसकी चपेट में आ जायेंगे. यहां आप जानेंगे किन राशि वालों को जल्द ही शनि की साढ़े साती और शनि की ढैय्या से मिल जाएगी मुक्ति?


इन्हें मिलेगी शनि ढैय्या से मुक्ति: मिथुन और तुला राशि वालों पर शनि ढैय्या चल रही है. इससे मुक्ति आपको 29 अप्रैल 2022 में मिल जाएगी. वहीं इस दिन से कर्क और वृश्चिक राशि के जातक शनि ढैय्या की चपेट में आ जायेंगे. 12 जुलाई से शनि फिर से मकर राशि में गोचर करने लगेंगे जिस कारण जो राशियां शनि ढैय्या से मुक्त हो चुकी होंगी वो फिर से इसकी चपेट में आ जायेंगी और इन राशियों पर 17 जनवरी 2023 तक शनि की दशा रहेगी. इस तरह से देखा जाए तो मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से पूर्ण रूप से मुक्ति 2023 में ही मिलेगी.


इन्हें मिलेगी शनि साढ़े साती से मुक्ति: धनु, मकर और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती चल रही है. शनि की इस दशा की अवधि साढ़े सात साल की होती है. इन तीनों राशियों में से सबसे पहले धनु वालों को शनि की इस महादशा से मुक्ति मिलेगी. 29 अप्रैल को जैसे ही शनि देव कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तो धनु जातक शनि साढ़े साती से मुक्त हो जायेंगे. वहीं मीन राशि वाले इसकी दशा की चपेट में आ जायेंगे. हालांकि धनु वालों को पूर्ण रूप से शनि साढ़े साती से मुक्ति 2023 में ही मिलेगी क्योंकि 12 जुलाई से लेकर 17 जनवरी 2023 तक शनि मकर राशि में गोचर रहेंगे. जिस कारण वो राशियां जिन पर शनि की दशा शुरू हुई होगी उन्हें कुछ समय के लिए राहत मिल जाएगी. वहीं जो राशियां शनि के प्रकोप से छुटकारा पा चुकी होंगी वो फिर से इसके प्रभाव में आ जायेंगी.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढे़ं:


ऊंचा भाग्य लेकर जन्मी होती हैं ऐसी लड़कियां जिनका नाम इन अक्षर से होता है शुरू


Guru Asta 2022 : बृहस्पति ग्रह का अस्त होना इन राशियों के लिए शुभ रहेगा या अशुभ, जानें राशिफल