Shani Dev Idol:  हमारे घर या घर के मंदिरों में देवी मां, हनुमान जी, गणेश जी, भगवान कृष्ण और शिवलिंग सहित कई देवी-देवताओं के मूर्तियों की पूजा की जाती है लेकिन किसी भी घर में शनिदेव की मूर्ति / तस्वीर की पूजा नहीं की जाती है. आखिर इसकी क्या वजह है कि घर में तो कई देवी-देवताओं की मूर्तियां अथवा तस्वीरें रखकर पूजा की जाती है जबकि शनिदेव की मूर्ति की पूजा घर में नहीं की जाती है. आइए जानते हैं इस वजह के बारे में.


इस वजह से घर में नहीं रखी जाती है शनिदेव की मूर्ति
धर्म शास्त्रों के मुताबिक शनिदेव की मूर्ति / तस्वीर घर या घर के मंदिर में नहीं रखना चाहिए बल्कि इनकी पूजा घर के बाहर किसी मंदिर में करनी चाहिए. इस वजह के पीछे धर्म शास्त्रों की मान्यता यह है कि एक बार शनि देवता को यह श्राप मिला था कि वे जिस भी व्यक्ति पर अपनी दृष्टि डालेंगे उसका बुरा हो जाएगा. चूंकि शनि देव की दृष्टि सीधे तौर पर हमारे जन-जीवन को प्रभावित करती है इसीलिए धर्म शास्त्रों में शनि देव की मूर्ति या तस्वीर को घर या घर के मंदिर में रखना और उनकी पूजा करना सही नहीं माना गया है.


शनि मंदिर में भी न करें कभी यह काम
शनि मंदिर में पूजा या शनि देवता का दर्शन करते समय हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी शनि देवता की आंखों में आंखें डालकर पूजा या दर्शन नहीं करना चाहिए बल्कि दर्शन करते समय शनि देवता के पैरों की तरफ देखना चाहिए. ऐसा करने से शनि देवता की दृष्टि से बचा जा सकता है. चूंकि शनिवार का दिन शनि देवता और हनुमान जी दोनों का होता है इसलिए शनिवार के दिन शनिदेव के साथ ही हनुमान जी की भी पूजा करना चाहिए. ऐसा करने से शनि देवता प्रसन्न होते हैं और कष्टों को दूर करते हैं.