Sawan Month 2022, Shiv Puja Vidhi: सावन (Sawan Month) का पूरा महीना भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित है. पूरे महीने मंदिरों में ऊं नमः शिवाय का जाप होता है. शिवलिंग पर दूध और जल का अभिषेक किया जाता है. भक्ति भाव और हर्षोल्लास से सावन के महीने (Sawan Month) में प्रत्येक सोमवार को वृहद स्तर पर रुद्राभिषेक का आयोजन होता है. जिसमें मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर रुद्राभिषेक करते हैं. शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जाप करते हैं. सावन के महीने में (Sawan Month) की जाने वाली पूजा अर्चना से भगवान भोलेनाथ (Bhagvan Bholenath) प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस बार सावन के महीने में कुछ राशियों पर भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा होगी.


इन राशियों पर रहेगी शिव कृपा (Shiva grace on zodiac signs)


मेष राशि : मेष राशि वाले जातकों को सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की स्तुति का विशेष फल प्राप्त होगा. इनके कारोबार में वृद्धि होगी. नौकरी में पदोन्नति के आसार हैं. कार्य क्षेत्र में किसी व्यक्ति विशेष से मार्गदर्शन प्राप्त होगा. परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा. लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेंगे.


मकर राशि : मकर राशि वाले जातकों को इस साल सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होगी. इनके कारोबार और व्यवसाय में वृद्धि होगी. नए निवेश की संभावना है. धन, पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.


मिथुन राशि : मिथुन राशि वाले जातकों का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की स्तुति का विशेष फल प्राप्त होगा. इन्हें ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे इनको कारोबार में आशातीत सफलता प्राप्त होगी.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.