Rahu Mangal Yuti, Angarak Yog: राहु और मंगल के प्रबल होने से मांगलिक कार्यों में विघ्न पड़ता है. इस साल राहु और मंगल दोनों ग्रह एक साथ 27 जून 2022 से 10 अगस्त 2022 तक मेष राशि में विराजमान रहेंगे. दो ग्रहों का एक ही राशि में साथ रहने को युति कहा जाता है. राहु और मंगल की युति से अंगारक (Angarak) नाम का योग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अंगारक योग ( Angarak Yog) को अशुभ माना जाता है. इस दौरान कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है. राहु और मंगल की युति का असर सभी राशियों पर भिन्न-भिन्न तरीके से पड़ेगा.


राहु और मंगल की युति का इन राशियों पर पड़ेगा अनुकूल प्रभाव



  1. मेष राशि : मेष राशि वालों के लिए यह समय बहुत अनुकूल है. इनके मान सम्मान और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी और व्यापार में लाभ के योग हैं.

  2. मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों को नौकरी में पदोन्नति मिलने के आसार हैं. नए निवेश में आशातीत सफलता प्राप्त होगी.

  3. कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों को परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में किसी व्यक्ति विशेष से मार्गदर्शन प्राप्त होने की उम्मीद है.

  4. सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों के लिए आय के नवीन अवसर प्राप्त होंगे. मान, सम्मान, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. धार्मिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.

  5. तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों को धन लाभ की संभावना है. इस समय इन्हें अपने व्यापार में अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा.

  6. वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए यह समय अनुकूल है. इनके विरोधी परास्त होंगे. जीवन साथी का सहयोग मिलेगा. आय में वृद्धि होगी.

  7. धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों को आकस्मिक धन लाभ प्राप्त होने की संभावना है. जिससे उनके पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.


इन राशियों पर पड़ेगा प्रतिकूल प्रभाव



  • वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों को अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है. इनके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा.

  • कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों के लिए यह समय ठीक नहीं है. इन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने की आवश्यकता है. अनावश्यक धन हानि होगी. वाद विवाद से बचने की आवश्यकता है.

  • मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों को बहुत ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है. इन्हें नौकरी और व्यापार में हानि उठानी पड़ सकती हैं.

  • कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों के लिए यह समय अनुकूल नहीं है. इन्हें अपनी भाषा पर संयम रखने की आवश्यकता है. वाद विवाद की स्थिति से बचें.

  • मीन राशि: मीन राशि वाले जातक अत्यधिक खर्च से परेशान रहेंगे. उन्हें धन हानि की संभावना है. लड़ाई झगड़े से बचें.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.