Anokha Mandir: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक ऐसा मंदिर है,  जिसमें न तो किसी देवी-देवता की मूर्ति है और ना ही कोई पंडित-पुजारी बैठता है. पर फिर भी लोग यहां आकर माथा टेकते हैं और अपनी मन्‍नतें मांगते हैं. इस मंदिर का नाम है सगस बावजी मं‍दिर. सगस बावजी को शास्त्रों में यक्ष कहा गया है .यहां के लोगों का कहना है कि यहां पर यक्ष साक्षात रूप से दिखाई देते हैं. जो लोग भटके हुए होते हैं उनको वो रास्ता दिखाते हैं. इसी कारण से लोग दूर-दूर से यहां आते हैं, ताकि उनको सही दिशा प्राप्त हो और खुशनुमा जिंदगी जी सकें. यह मंदिर जिले के चिरमोलिया में सड़क किनारे वट वृक्ष के नीचे बना हुआ है.


भेंट में चढ़ती हैं ये अनोखी चीज
इस मंदिर में भक्‍तों द्वारा चढ़ाई जाने वाली भेंट बहुत ही अनोखी होती है. यहां भक्त लोग मिठाई और नारियल नहीं बल्कि भेंट में घड़ी चढ़ाते हैं. इसके पीछे ऐसी मान्यता है कि जिनका समय  खराब चल रहा होता है या उन पर कोई मुसीबत आई हुई होती है तो वो लोग यहां आकर घड़ी चढ़ाते हैं, ताकि उनका बुरा समय खत्म हो जाए.


जानिए क्या होता है घड़ियों का
जब इस मंदिर में घड़ियों का अंबार लग जाता है तब उन्हें यहां की नदी में बहा दिया जाता है.कोई भी घड़ियों को चुरा कर नहीं ले जा सकता. उसके पीछे कारण ये है कि यदि कोई घड़ी चुरा कर ले जाता है, तो उसी समय से उसका बुरा वक्‍त शुरू हो जाता है.


जानें क्या है खास बात
इस मंदिर की खासियत ये है कि मंदिर में कभी भी ताला भी नहीं लगता और ना ही हो कोई घड़ियां चुरा कर ले जा सकता है. इसके पीछे एक किवदंती ये है कि एक बार किसी व्यक्ति ने पांच घड़ियां चुराईं तो उसकी आंखों की रोशनी चली गई. उसने अपनी चोरी की बात लोगों को बताई. बाद में उसने यहां आकर दस घड़ियां चढ़ाईं, तब जाकर उसे दिखाई देने लगा.


पूरी होती है मन्नतें
कहते हैं कि यहां जो भी अपनी मन्नत लेकर आता है उसकी पूरी जरूर होती है. सिर्फ इतना ही नहीं निसंतान महिलाओं को  संतान की प्राप्ति का आशीर्वाद भी मिलता है. अगर कोई चीज खो गई तो मन्नत मांगने से मिल जाती है.


ये भी पढ़ें- Vivah Badha Se Mukti Ke Upay: विवाह में आ रही है अड़चन तो मां पार्वती के इन मंत्रों का करें जाप, मिलेगा मनचाहा वर


Rath Yatra 2022 Facts: 1 जुलाई से निकाली जाएगी रथ यात्रा, जानें इस दिन से जुड़ी मान्यता और रोचक तथ्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.